लगातार दूसरे दिन कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले, 17 दिन में 1.03 लाख लोग महामारी से संक्रमित

Webdunia
शुक्रवार, 17 जून 2022 (10:17 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 12,847 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 7985 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 11 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 17 दिनों में 1 लाख 03 हजार 668 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 7 दिन में 6 बार देश में 8,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हो गई और 63 हजार 063 का इलाज चल रहा है। 
 
दैनिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.64 प्रतिशत है। 0.15 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.84 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 15 लाख 27 हजार 365 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
 
Koo App
दिल्ली में 10 दिनों में 7 हजार से ज्‍यादा मामले : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोनावायरस के 7000 से अधिक मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में वृद्धि के बीच संक्रमण दर भी 7 जून को दर्ज 1.92 प्रतिशत से बढ़कर 15 जून को 7.01 प्रतिशत हो गई है।
 
कोरोना गाइडलाइंस के पालन की अपील : चिकित्सकों और अन्य विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सतर्कता में कमी नहीं लाएं और कोविड संबंधी सभी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। चिकित्सकों ने लोगों से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना और अन्य सुरक्षा उपाय करने की अपील की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख