Data Report: मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगाम,5 दिन में 3 हजार से अधिक नए केस,इन 4 जिलों में कोरोना विस्फोट के हालात !

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और मुरैना में हालात चिंताजनक

विकास सिंह
गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (10:25 IST)
देश में कोरोना की रफ्तार अब बेलगाम होती जा री है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 32 हजार 695 नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब तक कोरोना वायरस को काफी कंट्रोल में रखने वाले मध्यप्रदेश में अचानक से कोरोना ब्लास्ट के हालात बन गए है। प्रदेश में पिछले 5 दिनों 3 हजार से अधिक कोरोना के नए केस सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।
 
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलिटेन के मुताबिक प्रदेश में 11 जुलाई को 544 केस,12 जुलाई को 431 केस,13 जुलाई 575 केस,14 जुलाई को 798 केस और 15 जुलाई को 638 नए मामले सामने आए है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बीस हजार के करीब (19643) पहुंच गई है। वहीं अब तक पूरे प्रदेश में 682 लोगों की मौत हो गई चुकी है। राहत की बात यह हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट आए 13908 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है, वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 5053 है।    
 
अगर बात पूरे मध्यप्रदेश की करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों 60 फीसदी (संख्या 11664 ) केस केवल चार जिलों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और मुरैना में है। जिसमें इंदौर में अब तक 5496,भोपाल में 3782,ग्वालियर 1244 और मुरैना में 1142 मामले है। इनमें ग्वालियर मुरैना ऐसे जिले जहां पिछले चार महीनों में कोरोना के कुल मामले 500 से भी कम थे।
 
‘मॉडल’ रहे ग्वालियर में कोरोना विस्फोट ! – प्रदेश में शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के मॉडल के रूप में सामने आए ग्वालियर जिले में अचानक से कोरोना का विस्फोट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलिटेन के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो ग्वालियर में 5 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 780 नए मामले सामने आए है, वहीं एक जुलाई से अब तक एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है। बुधवार देर शाम ग्वालियर सीएमएचओ की ओर से जो बुलिटेन जारी जारी किया गया उसके मुताबिक जिले में बुधवार को 121 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलिटेन के मुताबिक जिले में 15 जुलाई शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1244 पहुंच गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्वालियर में बुधवार से एक सप्ताह का टोटल लॉकडाउन कर दिया है। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने ग्वालियर में कर्फ्यू लगाने का फैसला तब किया जब 13 जुलाई को 110 और 14 जुलाई को 190 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इसके बाद प्रशासन ने कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन का फैसला किया।  
 
इंदौर में फिर बिगड़ रहे हालात ! - मार्च से कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में कोरोना अनलॉक -2 में एक बार कंट्रोल से बाहर जाता दिख रहा है। इंदौर में अब तक प्रदेश में सर्वाधिक 5496 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। जिले में पिछले पांच दिनों में कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। हेल्थ विभाग के बुलिटेन के मुताबिक इंदौर में 11 जुलाई को 89 केस, 12 जुलाई को 84 केस, 13 जुलाई को 92 केस, 14 जुलाई को 51 केस और 15 जुलाई को 93 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। वहीं 15 जुलाई की देर रात इंदौर सीएमएचओ की ओर से जारी बुलिटेन के मुताबिक बुधवार को इंदौर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 136 बताई गई है, जिले में 62 दिनों बाद नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के उपर गया है।

इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद प्रशासन ने बाजार खुलने के नए नियम के साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और बिना जरूरत घर से नहीं निकलने की अपील की है। 
 
भोपाल में भी स्थिति चिंताजनक – प्रदेश में कोरोना के दूसरे हॉटस्पॉट बने भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रदेश के हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक भोपाल में 15 जुलाई शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3782 थी। जिसमें पिछले 5 दिनों में 447 नए मरीज सामने आए है। हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक 11 जुलाई को भोपाल में 72,12 जुलाई को 95,13 जुलाई को 88,14 जुलाई को 103 और 15 जुलाई को 89 नए मामले सामने आए है। 
राजधानी में लगातार कोरोना के बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करने और जिन इलाकों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे है वहां टोटल लॉकडाउन करने के निर्देश अफसरों को दिए है। जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट बना इब्राहिमगंज इलाके में प्रशासन ने एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन कर दिया है।   
 
मुरैना में कोरोना का कहर- मध्यप्रदेश के कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए मुरैना जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोगों के साथ-साथ प्रशासन और सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। मुरैना में अब तक 1142 तक लोग कोरोना वायरस की संक्रमण की चपेट में आ चुके है। हैरानी की बात यह है कि जिस मुरैना जिले में 5 से 15 जुलाई के बीच 500 से अधिक मामले सामने आए चुके है। मुरैना में लगातार खराब होती स्थिति के बाद पिछले खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुरैना पहुंचकर स्थिति की समीक्षा कर अफसरों के आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए थे।  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख