Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में कब तक आ जाएगा कोरोना का टीका, जानिए क्या होगी इसकी कीमत...

हमें फॉलो करें भारत में कब तक आ जाएगा कोरोना का टीका, जानिए क्या होगी इसकी कीमत...
, शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (08:13 IST)
नई दिल्ली। टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 का टीका अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए।
ALSO READ: कोरोना वायरस वैक्‍सीन के बारे में A to Z
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को जरूरी 2 खुराक की कीमत अधिकतम1,000 रुपए होगी लेकिन यह परीक्षण के अंतिम नतीजों और नियामक की मंजूरी पर निर्भर करेगा। पूनावाला ने हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट (एचटीएलएस) 2020 में कहा कि संभवतया 2024 तक हर भारतीय को टीका लग चुका होगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को टीका लगने में 2 या 3 साल लग जाएंगे। यह केवल आपूर्ति में कमी के कारण नहीं बल्कि इसलिए भी क्योंकि आपको बजट, टीका, साजो सामान और बुनियादी ढांचे की जरूरत है और फिर टीका लगवाने के लिए लोगों को राजी होना चाहिए और ये वे कारक हैं, जो पूरी आबादी के 80-90 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण के लिए जरूरी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 10 साल की कैद