Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा सरकार अस्पतालों में Covid 19 मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए एसओपी बनाएगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोवा सरकार अस्पतालों में Covid 19 मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए एसओपी बनाएगी
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (12:19 IST)
पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाएगी कि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में हल्के, मध्यम और गंभीर लक्षणों के साथ भर्ती कोविड-19 मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो। राणे ने यह बयान गुरुवार को गोवा में कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिया। बता दें कि राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
आधिकारिक बयान में स्वास्थ्य मंत्री के के हवाले से कहा गया कि सभी मरीजों को चाहे उनमें हल्के, मध्यम दर्जे के या गंभीर लक्षण हैं, समय पर ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए एसओपी बनाई जाएगी। उन्होंने यह बात बैठक के बाद कही। राणे ने कहा कि गोवा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में आने वाले कोविड-19 के मरीजों का कोविड-19 वार्ड में बिना देरी इलाज किया जाएगा।
 
एनिस्थिसिया तकनीशियन को प्रशिक्षित कर वार्ड में या दूर से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। किसी को भी विशेष सुविधा नहीं देने के रुख पर कायम रहते हुए राणे ने कहा कि सभी जरूरतमंद मरीज के लिए बिस्तर उपलब्ध कराया जाएगा, कोई वीआईपी (अतिविशिष्ट व्यक्ति) संस्कृति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने का अंतिम प्राधिकार कोविड-19 अस्पतालों में मौजूद नोडल अधिकारी का होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश का पहला केस: कोरोना से ठीक होने के बाद भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह फिर पॉजिटिव