Data Story : पहले 157 दिन में हुए थे 10 लाख कोरोनावायरस संक्रमित, अब 21 दिन में ही हो गए डबल

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (12:49 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मात्र 21 दिनों में देश में 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि इन 21 दिनों में स्वस्थ हुए लोगों का प्रतिशत बढ़ने के साथ ही डेथ रेट में भी गिरावट देखी गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख पर पहुंच गई।

ALSO READ: भारत में पहली बार 1 दिन में Covid 19 के 60,000 से अधिक मामले, कुल संक्रमित 20 लाख के पार
क्या थी 17 जुलाई की स्थिति : मंत्रालय द्वारा 17 जुलाई को जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए। उस दिन 34,956 नए कोरोना मरीज मिले थे जबकि 1 दिन में 687 लोगों की मौत हुई थी। कुल मृतकों का आंकड़ा भी उस दिन 25,602 था।
 
7 लाख से ज्यादा स्वस्थ : 17 जुलाई तक देश में 6,35,756 लोग कोरोना से जंग जीत चुके थे जबकि 7 अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर 13,78,105 हो गया। इस तरह इस अवधि में 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए। रिकवर रेशो भी 63.33 प्रतिशत से बढ़कर 67.62 प्रतिशत पहुंच गया।
 
लगभग 15 हजार की मौत : इन 21 दिनों में इस महामारी से देश में लगभग 15 हजार लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा भी 25,602 से बढ़कर 41,585 पर पहुंच गया। हालांकि डेथ रेट घटकर 2.07 पहुंच गया।
 
पहले 111 दिन में हुए थे 1 लाख मरीज : देश में कोरोना का पहला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था जिसमें केरल की साल की युवती कोरोना संक्रमण की चपेट में आई थी। 17 जुलाई को देश में मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार हुआ। इस तरह देश में एक लाख कोरोना पॉजिटिव होने में लगे 111 दिन। करीब दो महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख से 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। अब मात्र 19 दिन में कोरोना से 10 लाख लोग संक्रमित हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Pune car accident: अदालत ने पब तथा बार संचालकों को शराब परोसने की सीमा तय करने को कहा

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

अगला लेख