Data Story : लगातार छठे दिन 4 लाख से कम मामले, 4 दिन में पहली बार मृतक संख्या 4000 से कम, जानिए कैसे रहे मई के 15 दिन

नृपेंद्र गुप्ता
शनिवार, 15 मई 2021 (14:02 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायस का कहर अब तेजी से घटता दिखाई दे रहा है। लगातार छठे दिन 4 लाख से कम मामले दर्ज किए गए। 4 दिन से मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। शनिवार को एक बार फिर रिकवर हुए मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की अपेक्षा ज्यादा रही।

9 मई को देश में 4.03 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे इसके बाद से देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी तेजी से घट रही है। 10 मई को 3.66 लाख, 11 मई को 3.29 लाख, 12 मई को 3.48 लाख, 13 मई को 3.62 लाख और 14 मई को 3.43 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले थे। आज मई 2021 के 15 दिनों में सबसे कम मरीज मिले हैं।

इसी तरह कोरोना की वजह से देश में मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही थी। मई के 14 दिन में कोरोना की वजह से 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। 7 मई को पहली बार देश में मृतकों की संख्या 1 दिन में 4000 के पार पहुंच गई। 12 मई को तो कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 4205 लोग काल के गाल में समा गए। इसके बाद से मृतकों की संख्या रोज तेजी से कम हो रही है।

मई में अब तक 56,09,819 लोग इस महामारी का शिकार हुए हैं जबकि 57879 लोगों की मौत हो गई। अब तक प्राप्त आंकड़ें कहते हैं कि कोरोना काल के करीब 15 माह में मई 2021 सबसे घातक साबित हुआ है। हालांकि 10 मई के बाद नए मामलों में आई उल्लेखनीय कमी से यह बात भी साबित होती है कि इस मई आफत भी और राहत भी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। 3,53,299 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब तक 2,43,72,907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है।

देश में अभी भी 36,73,802 एक्टिव मरीज है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,04,32,898 हो गई है। कोविड-19 से रिकवर होने वालों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई। जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 14 मई तक 31,30,17,193 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,93,093 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख