Corona Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन से जुड़े आपके 10 सवाल

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

विकास सिंह
रविवार, 3 जनवरी 2021 (11:50 IST)
कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को आखिरकार खुशी के टीके (वैक्सीन) की खुशखबरी मिल ही गई है। आज डीसीजीआई (DCGI) सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसके बाद माना जा रहा है कि अब अगले कुछ दिनों में देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरु हो जाएगा। 
 
वैक्सीन के टीकाकरण के अभियान के लिए शनिवार को पूरे देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि पहले चरण में तीस करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा।  
 
देश में कोरोना वैक्सीन की खुशखबरी आने के बाद अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यहीं उठ रहा है कि उसको वैक्सीन किस तरह मिलेगी। ‘वेबदुनिया’ ने कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े प्रमुख लोगों से बात कर आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। 
 
वहीं इसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन फ्रंटलाइन वर्कर्स (पुलिस,नगर निगम, डिजास्टर मैनेजमेंट) के लोगों को वैक्सीनेशन होगा। इसके बाद कोरोना वैक्सीन 50 साल उपर वाले और हाईरिस्क की श्रेणी में आने वाले लोगों (कैंसर,डायबिटीज,हाइपरटेंशन बीमारी से पीड़ित) को लगाई जाएगी। इसके बाद वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेशन का पूरा अभियान चलाया जाएगा। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान
2-मुझे वैक्सीनेशन की जानकारी कैसे मिलेगी?-कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का पूरा कार्यक्रम को-विन (CO-WIN) कंप्यूटर आधरित सॉफ्टवेयर से संचालित होगा। वैक्सीन के टीकाकरण के लिए आपको एसएमएस (SMS) के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी जिसमें टीका लगवाने का दिन और समय लिखा होगा। इसके बाद लोगों को निश्चित दिन और निश्चित समय पर टीकाकरण कराने के लिए आना होगा। 
 
3-वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य-कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इसके साथ टीकाकरण के समय आपको अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। यह वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि हो सकता है। वैक्सीन की दोनों टीका लगने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड वाला प्रमाण पत्र भी भेजा जाएगा।
ALSO READ: EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश में लोगों को मैसेज से मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन की सूचना,तीन चरणों में सात करोड़ लोगों के टीकाकरण का प्लान तैयार
4-मेरा वैक्सीनेशन कहां होगा ?- कोरोना की टीकाकरण की व्यवस्था कुछ वैसी होगी जैसी चुनाव के समय पोलिंग बूथों पर होती है। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए बूथ बनाकर हर व्यक्ति के लिए निश्चित दिन पर एक समय स्लॉट निर्धारित किया जाएगा और लोगों को नियत समय पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन कराना होगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से  आपको जो मैसेज भेजा जाएगा उसमें टीकाकरण केंद्र की जानकारी दी जाएगी। आपका टीकाकरण आपका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी),सरकारी स्कूल (मतदान केंद्र),कम्युनिटी सेंटर हो सकता है।
5-कैसे होगी लोगों की पहचान ?- कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों की पहचान और उन तक सूचना पहुंचाने के लिए वोटर आईडी कार्ड का उपयोग किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किए गए को-विन सॉफ्टवेयर की मदद से वोटर आईडी कार्ड के जरिए 50 से उपर और 50 से कम आयु वर्ग के लोगों की श्रेणियां तैयार की जा रही है। जिसकी मदद से पूरा टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा।
 
6-हाईरिस्क वाले लोगों की पहचान कैसे?-कोरोना वैक्सीनेशन में हाईरिस्क की श्रेणी में आने वाले लोगों (कैंसर,डायबिटीज,हाइपरटेंशन बीमारी से पीड़ित) को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में सवाल यह है कि इन लोगों की पहचान कैसे की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टरों से ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रहा है। 
 
7-वैक्सीनेशन के बाद क्या करना होगा ?- कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के बाद आपको आंधे घंटे वैक्सीन ऑब्जर्वेशन ऑफिसर की निगरानी में रहना होगा। इसके लिए टीकाकरण केंद्र पर एक अलग रूप में व्यवस्था की जाएगी। यदि इस दौरान कोई परेशानी होती है तो वैक्सीन ऑब्जर्वेशन ऑफिसर के साथ एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपकी सेहत का परीक्षण करेंगे और आपको जरूरी उपचार  उपलब्ध कराएंगे।  
ALSO READ: आखिर कैसे Coronavirus को बेदम करेगा Co-Win,पढ़ें Special Report
8-एक दिन कितने लोगों का टीकाकरण?- कोरोना वैक्सीन  के प्रोटोकॉल के चलते एक दिन में सामान्य तौर पर 100 लोगों की टीकाकरण हो हो सकेगा। टीकाकरण के सभी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए एक घंटे में 7-8 लोगों का ही वैक्सीनेशन संभव हो सकेगा। देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरु होने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है। 
 
9-टीकाकरण केंद्र पर कैसी रहेगी व्यवस्था?- कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की पांच लोगों की टीम तैनात रहेगी जिसमें एक वैक्सीनेटर ऑफिसर,तीन सपोर्ट स्टॉफ,एक ऑब्जर्वेशन वाला अधिकारी होगा। इसके साथ सुरक्षा और अन्य इंतजाम के लिए अन्य स्टॉफ की तैनाती होगी। 
ALSO READ: खुशखबर, आ गई 2 कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी
10-कोरोना वैक्सीन के कितने डोज?- देश में अभी जिन दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मंजूरी मिली है उसके दो डोज हर व्यक्ति को तय समय पर लगाना अनिवार्य होगा। वैक्सीन के दोनों डोज के बाद ही शरीर में एंटीबॉडी डेवलेप हो सकेगी। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन कोरोना से मुकाबला करने में 70-80 फीसदी कारगर है।  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रूस की यात्रा पर, जानिए क्या है इस दौरे का मकसद

Stray Dogs Verdict: अब सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच करेगी आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब ऑनलाइन पैसा भेजना होगा महंगा

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं एग्जाम- 2026 की तारीखों का ऐलान

अगला लेख