Covid19india: भारत में घटी कोरोना संक्रमण की दर, बढ़ी रिकवरी दर

Webdunia
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (12:13 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के दैनिक नए मामले इस महीने में तीसरी बार 10,000 से नीचे रहे और दैनिक मृतक संख्या फरवरी में 7वीं बार 100 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में 9,309 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,80,603 हो गई है। मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के कारण 78 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,447 हो गई है।
ALSO READ: अब भारत में भी खोजी कुत्ते सूंघ लेंगे कोरोनावायरस को
देश में संक्रमित हुए लोगों में से 1,05,89,230 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है। कोरोनावायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम रही। इस समय 1,35,926 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 11 फरवरी तक कुल 20,47,89,784 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,65,944 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। पिछले 24 घंटे में जिन 78 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 25, केरल में 16 और पंजाब एवं हरियाणा में 7-7 लोगों की मौत हुई है।
 

देश में अब तक कुल 1,55,447 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 51,415, तमिलनाडु में 12,402, कर्नाटक में 12,251, दिल्ली में 10,886, पश्चिम बंगाल में 10,225, उत्तरप्रदेश में 8,696 और आंध्रप्रदेश में 7,161 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख