दिल्ली में Corona के 20181 नए मामले, 24 घंटे में हुई 102965 लोगों की जांच

Webdunia
शनिवार, 8 जनवरी 2022 (19:19 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 20,181 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 19.60 प्रतिशत है।पिछले चौबीस घंटे में 1,02,965 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 19.60 प्रतिशत है। इस दौरान सात लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 1,02,965 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें से 20,181 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित 25,909 लोग घर में आइशोलेशन में हैं जबकि 1,480 लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) की सोमवार को बैठक होगी जिसमें हालातों को देखते हुए कुछ और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई थी जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों और जरुरी सामानों को छोड़ सोमवार सुबह पांच बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।

14 अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने अपने 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी सारी व्यवस्था को पहले से ही दुरुस्त किए हुए है। हालात अभी सामान्य हैं, इसलिए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी जोरशोर से कर रही है, ताकि हालात को बिगड़ने ही न दिया जाए। सरकार ने अपने 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में लगभग 13300 बेड अभी भी मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। कोरोना की इस लहर में मरीज बहुत कम भर्ती हो रहे हैं, परन्तु हमने दिल्ली में स्थिति को काबू में रखने के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में इजाफा करने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार अपनी ओर से गंभीर से गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और कोरोना की इस लहर के रोकथाम तथा सभी प्रदेश वासियों को वक़्त पर सही इलाज प्रदान करने के लिए सक्षम है।

उन्होंने कहा कि आठ कोविड केयर सेंटर में 2800 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इनमें सरदार वल्लभाई पटेल कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी ब्यास छतरपुर  (1000 बेड), संत निरंकारी कोविड केयर सेंटर (500 बेड), सी डब्लू जी कॉम्प्लेक्स, अक्षरधाम (400 बेड), यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार (400 बेड), जीटीबी डेम ब्लॉक (200 बेड), चौ ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान (100 बेड), ए & यू तिब्बिए कॉलेज हॉस्पिटल (100 बेंड) और शहनाई बैंक्वेट हॉल (100 बेड) शामिल हैं।

जैन ने लोगों से कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि केवल सावधानी ही इसका असल बचाव है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर जाते वक़्त स्वास्थ सुरक्षा के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया है। साथ ही, अनावश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर न निकले के लिए लोगों से अपील की है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

UP : मथुरा में होली पर दलितों को जबरन लगाया रंग, एक-दूसरे पर किया हमला, 42 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

UP : मथुरा में महिला से दुष्‍कर्म, दोषी तांत्रिक को 10 साल की सजा

UP : नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Farmers Protest : किसानों ने जलाए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का किया विरोध

LIVE : यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन

अगला लेख