दिल्ली में 381 लोगों की 'जिंदगियां' लील गया कोरोना, 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा

Webdunia
बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (00:29 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के कारण 381 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मौत का आंकड़ा दिल्ली में 1 दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि दिल्ली में संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत हो गई है जो सोमवार को 35.02 फीसदी थी। दिल्ली में लगातार 6 दिनों से एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट हो रही हैं।
 
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 10,72,065 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 15,009 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, 9.58 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 98,264 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 73,811 नमूनों की जांच की गई थी। उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 रोधी टीके की 57,020 खुराकें लगाई गई हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 31,570 हो गई है।
ALSO READ: दिल्ली के श्मशानों में Corona से मौत की तबाही का मंजर, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा 20 घंटे लंबा इंतजार
महाराष्ट्र में नए मामले : महाराष्ट्र में मंगलवार को  66,358 नए कोविड मामले, 895 मौतें और 67,752 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। कुल मामले 44,10,085 हो गए हैं।
 
गुजरात रिकॉर्ड मामले : गुजरात में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 14,352 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,725 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार को संक्रमण के कारण 170 लोग मर गए जिनमें 27 मरीज सूरत के थे। राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,656 हो गई है।
ALSO READ: Corona संकट के बीच PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की स्थिति पर भी हुई चर्चा
विभाग के अनुसार राज्य में 1,27,606 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में मंगलवार को 7,803 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी के साथ गुजरात में अब तक 3,90,229 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74.37 प्रतिशत है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार 1,67,977 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक 1,16,22,606 लोगों को टीका लग चुका है।
 
राज्य में अहमदाबाद में सर्वाधिक 5,725 नए मामले सामने आए। इसके बाद सूरत में 2,269 , जामनगर में 697, वडोदरा में 631, राजकोट में 534, भावनगर में 357, गांधीनगर में 325 और जूनागढ़ में 261 नए मामले सामने आए। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि निकटवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दमन एवं द्वीप और दादर एवं नगर हवेली में संक्रमण के 217 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,054 हो गई है।
ALSO READ: Corona से कैसे जीती जाती है जंग? बता रही है यह बेटी, फेफड़ों में था 85% इंफेक्शन, फिर भी नहीं मानी हार
उन्होंने बताया कि 190 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,862 हो गई है। केंद्रशासित प्रदेश 2188 मरीज उपचारत हैं। अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख