गुजरात में सूरत बना Covid-19 का अगला Hotspot

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (22:04 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में सूरत (Surat) शहर अहमदाबाद के बाद अगले कोविड-19 (Covid-19) हॉटस्पॉट (Hotspot) के रूप में उभर रहा है। सूरत में पिछले दो हफ्ते से संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। शहर में अब तक कोरोना वायरस के 5,000 से अधिक मामले सामने आ चुके है।
 
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि पिछले तीन दिनों से सूरत में हैं ताकि वायरस को रोकने के तरीके खोजे जा सकें।
 
गुरुवार को सूरत में मीडिया को संबोधित करते हुए रवि ने कोविड-19 प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रसार श्रृंखला को तोड़ने पर जोर दिया और शहर में संक्रमण को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।
 
19 जून को सूरत में सिर्फ 93 मामले सामने आए थे जबकि अहमदाबाद में उस दिन संक्रमण के 312 नए मामले आए थे। एक हफ्ते बाद 25 जून को सूरत में 152 नए मामले सामने आए थे जबकि अहमदाबाद शहर में उस दिन 225 मामले आए थे।
 
27 जून को जब गुजरात में एक दिन में पहली बार 600 से अधिक नए मामले सामने आए तो उसमें सूरत से 174 मामले थे जबकि अहमदाबाद शहर में 197 मामले आए थे।
 
मामलों में क्रमिक वृद्धि जारी रही और 30 जून को पहली बार सूरत शहर का आंकड़ा अहमदाबाद से आगे निकल गया।
30 जून को राज्यभर में दर्ज 620 मामलों में से 183 सूरत शहर से सामने आए जबकि अहमदाबाद शहर से 182 मामले आए। 1 जुलाई को सूरत में संक्रमण के 180 नए मामले आए और अहमदाबाद में 208 मामले आए।
 
ये आँकड़े यह दर्शाते हैं कि अहमदाबाद में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है जबकि हीरों के शहर सूरत में इसकी स्थिति बिगड़ रही है।
 
सूरत में मामलों में तेज वृद्धि के मुख्य कारणों में से एक हीरा कारखानों के माध्यम से संक्रमण का फैलना हो सकता है, जो जून की शुरुआत में अनलॉक- 1 की घोषणा के बाद खोले गए थे।
 
सूरत नगर निगम आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कहा कि अब तक सूरत में लगभग 570 हीरा श्रमिकों और उनके परिजनों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
 
नगर निगम ने कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए 30 जून से एक सप्ताह के लिए हीरा कारखानों को बंद करने का आदेश दिया है। सूरत जिले में अब तक कोरोना वायरस के 5,030 मामले आए हैं और 163 मौतें हुई हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख