कानपुर से Ground Report : मां गंगा की शरण में जिलाधिकारी डॉ. तिवारी...

अवनीश कुमार
सोमवार, 30 मार्च 2020 (18:10 IST)
लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर जहां पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है और घर में बैठे लोग पूजा-अर्चना कर जल्द ही इस महामारी को समाप्त करने के लिए भगवान से कामना कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिला अधिकारी भी इन कामों में पीछे नहीं हैं। सोमवार को सुबह कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जिलाधिकारी कुछ लोगों के साथ गंगा स्नान करने पहुंच गए और फिर मां गंगा से कानपुर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए गुहार लगाने लगे।

वे रात-दिन एक कर के कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहते हैं। वे कानपुर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए भगवान से भी कामना करने में पीछे नहीं रहते हैं और सोमवार को सुबह कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जिलाधिकारी कुछ लोगों के साथ गंगा स्नान करने पहुंच गए और फिर मां गंगा से कानपुर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए गुहार लगाने लगे, जिसने भी यह नजारा देखा वह कानपुर के जिलाधिकारी की तारीफ करते नहीं थक रहा।

कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए जिलाधिकारी कानपुर डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से लड़ने के लिए दिन-रत काम कर रहे हैं।

उनकी इस बात पर भी नजर रहती है की कानपुर की सड़कों पर कानपुर के किसी भी घर में कोई भूखा न सोए, इसका भी उन्होंने इंतजाम कर रखा है। कानपुर की जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको भी लेकर उन्होंने कई आदेश जारी कर रखे हैं और कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं, जिस मौके पर क्षेत्रीय जनता से समय-समय पर घर में रहने की अपील करते हुए न दिखते हों, लेकिन वहीं दूसरी ओर कानपुर की जनता की सुरक्षा के लिए भगवान के आगे भी माथा टेकते नजर आ रहे हैं।

कानपुर की जनता की सुरक्षा के लिए जहां वे प्रशासनिक स्तर पर एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं तो वहीं सुबह जल्दी उठकर गंगा स्नान कर गंगा मैया से कानपुर की जनता को इस महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं।

कानपुर की जनता को यह पता नहीं चल पाता, लेकिन आज सुबह गंगा स्नान करने गए जिलाधिकारी डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और साफतौर पर जल अर्पण करते हुए डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी दिख रहे हैं।

उनको स्नान कराने वाले संत से जब यह जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी नियमित रूप से गंगा स्नान करने आते हैं और गंगा मैया से कानपुर को इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले इसकी भी कामना करते हैं। जिसके बाद से कानपुर की जनता जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी की तारीफ करते नजर आ रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर सियासत, क्या बोले भाजपा नेता कपिल मिश्रा?

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें ताजा भाव

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग, क्या है चुनावों से कनेक्शन?

Pune Porsche Accident : नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक निगरानी केंद्र में भेजा

Weather Update: राजस्थान में पारा 48 डिग्री पर पहुंचा, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

अगला लेख