बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग, 1 जून को डॉक्‍टर मनाएंगे 'काला दिवस'

निष्ठा पांडे
सोमवार, 31 मई 2021 (22:29 IST)
देहरादून। योगगुरु बाबा रामदेव के एलोपैथिक चिकित्सकों पर दिए गए बयान को लेकर विरोध लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। एक जून यानी मंगलवार को उत्तराखंड में भी प्रदेशभर के निजी व सरकारी चिकित्सक बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 'काला दिवस' मनाएंगे। इस दौरान चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों के छात्र भी इस आंदोलन में शामिल होंगे। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ ने स्वास्थ्यकर्मियों से पतंजलि के सभी उत्पादों के बहिष्कार व अपने नाते-रिश्तेदारों को इस ओर प्रेरित करने की भी अपील की है।

बाबा रामदेव के एलोपैथी और चिकित्सकों को लेकर दिए बयानों की वजह से निजी व सरकारी चिकित्सक अत्यधिक नाराज चल रहे हैं। आईएमए की उत्तराखंड शाखा इस मामले में बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज चुकी है।

वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग भी वह कर चुकी है, लेकिन सरकार इस प्रकरण पर चुप्पी साधे बैठी है, जिससे डॉक्टर और भड़के हुए हैं। अब रेजीडेंट डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) ने एक जून को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। इसके समर्थन में तमाम निजी व सरकारी चिकित्सक एक जून को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
ALSO READ: Coronavirus : खत्म होगी वैक्सीन की किल्लत, देश को मिलेंगे 10 करोड़ डोज
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश महासचिव डॉक्‍टर मनोज वर्मा ने कहा कि बाबा रामदेव का एलोपैथी को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है। सरकार भी बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर चिकित्सकों का अपमान कर रही है। कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे चिकित्सकों का लगातार अपमान हो रहा है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के खिलाफ आपदा एक्ट की धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
ALSO READ: Coronavirus : ब्लैक फंगस की दवा Amphotericin B को टैक्स में छूट
डॉ. वर्मा के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों से पतंजलि के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की गई है। उनसे कहा गया है कि यदि कोई आयुर्वेदिक औषधि या उत्पाद लेना है तो किसी अन्य कंपनी का लें। इधर आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ. अजय खन्ना ने कहा कि राज्य के सभी निजी चिकित्सक मंगलवार को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर इस आंदोलन में शामिल हैं। डॉ. खन्ना के अनुसार, सरकार की शह पर बाबा रामदेव लगातार चिकित्सकों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होना दुखद व आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि बाबा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात, चिल्लई-कलां से पहले कश्मीर में बढ़ी ठंड

युवाओं के कौशल विकास और स्पष्ट दिशा देने के साथ ही विश्वविद्यालयों को आत्मनिर्भर बनाएंगे : मोहन यादव

जद (यू) ने किया केजरीवाल पर पलटवार, उनकी प्रतिबद्धता पर उठाए सवाल

जयपुर में LPG टैंकर सहित 40 वाहन जले, 11 लोगों की मौत, क्या बोले पीएम मोदी?

LIVE: संजय राउत का दावा, महाराष्ट्र में मराठी भाषी लोगों पर हमले बढ़े

अगला लेख