Lockdown 2.0 : गृहमंत्री शाह का आश्वासन, देश में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं

Webdunia
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (16:35 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सभी को आश्वासन दिया कि देश में अन्न, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने को लेकर किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए। 
 
गृह मंत्री ने कई ट्वीट करके संपन्न लोगों से अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की।
 
 उन्होंने ट्वीट किया कि देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। 
शाह ने कहा कि साथ ही संपन्न लोगों से आग्रह करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें। 
 
उन्होंने राज्य सरकारों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। 
 
उन्होंने कहा कि अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की वस्तुओं की समस्या भी नहीं हो। 
 
गृह मंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस और सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है।
 
उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने की मंगलवार को घोषणा की।
 
शाह ने कहा कि जब पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी का सामना कर रहा है तो ऐसे में भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक उदाहरण पेश किया है कि इससे कैसे निपटा जा सकता है।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी फैसले समय पर लिए गए और इसमें लोगों की भागीदारी दिखाई दी।
 
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और भारत तथा भारतीयों की रक्षा के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का हृद्य से आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद में योगदान करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जी और जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में जिस प्रकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, वह सच में प्रशंसनीय तथा गौरवान्वित करने वाला है। 
 
शाह ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का भी अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास के तहत पहले 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

अगला लेख