ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड को लेकर उठ रहे हर सवाल का एक्सपर्ट एक्सप्लेनर

ICMR के पूर्व सांइटिस्ट डॉक्टर रमन गंगाखेडकर से बातचीत

विकास सिंह
शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (13:50 IST)
देश में एक ओर कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है तो दूसरी ओर कोरोना वायरस से बचाने वाली एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड सवालों के घेरे में आ गई है। कोवीशील्ड वैक्सीन को लेकर संदेह इसलिए उठ रहा है कि फ्रांस, जर्मनी और स्पेन समेत कई यूरोपीय देशों का एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इन देशों ने वैक्सीन पर रोक लगाने का कारण बताते हुए कहा है कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद कुछ लोगों में ब्लड क्लॉट्स का बनाना बताया है। 
ALSO READ: Exclusive: कोरोना के सेकंड पीक के लिए नया वैरिएंट नहीं लापरवाही जिम्मेदार,अब लॉकडाउन से भी नहीं रुकेगी दूसरी लहर,: डॉ. रमन गंगाखेडकर
भारत में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड को इस्तेमाल हो रहा है और यूरोप के देशों में इस पर रोक लगाने के बाद कोवीशील्ड वैक्सीन का डोज ले चुके लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है वहीं सोशल मीडिया पर भी वैक्सीन को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे है।  
‘वेबदुनिया’ ने कोवीशील्ड वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवाल और फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महामारी विज्ञान प्रभाग के प्रमुख रहे पद्मश्री डॉक्टर रमन गंगाखेडकर से एक्सक्लूसिव बातचीत की।
 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में डॉक्टर रमन गंगाखेडकर कहते हैं एस्ट्राजेनेका को विश्व के खासकर यूरोप के कुछ देशों में वैक्सीन का डोज लेने के बाद थ्रोम्बोएम्बोलिज्म (खून के अंदर थक्के जमने) की कथित शिकायत के बाद रोक लगा दी है। जिन देशों ने वैक्सीन पर रोक लगाई है वहां पर 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। ऐसे में अब जो कथित रुप से शिकायत की बात आई है वह मात्र 37 लोगों में आई है। 
वहीं अगर भारत की बात की जाए तो देश में अब तक ढाई करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और कहीं भी कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसे में कोवीशील्ड वैक्सीन को लेकर संदेह उठाकर हम दूसरों के डाटा पर भरोसा कर रहे है अपने डेटा पर नहीं। यूरोप के देशों में 50 लाख लोगों में से मात्र 37 लोगों में थ्रोम्बोएम्बोलिज्म (खून के अंदर थक्के जमने) जैसी किस्म की बीमारी दिख रहे है वह वैक्सीन से होना काफी कठिन है। आमतौर पर ये बीमारी उन लोगों में दिखाई देती है जो ज्यादा चलता नहीं है या जिसकी उम्र ज्यादा हो गई है। अभी वैक्सीनेशन में बुजुर्गो को प्राथमिकता मिल रही है और उनमें यह बीमारी उम्र बढ़ने के साथ होना आम बात है। 
 
कोवीशील्ड वैक्सीन जिसको सरकार ने सभी पैरामीटर पर खतरे उतरने के बाद ही इस्तेमाल की मंजूरी दी है,ऐसे में सरकार कोई भी रहे वह कभी लोगों की जान से खिलवाड़ करने की परमीशन नहीं देगी। इसलिए ऐसे में दूसरों की बातों पर भरोसा कर केवल हम भ्रम के शिकार बन रहे है। अभी कोवीशील्ड को लेकर चारों तरफ ऐसा माहौल बन गया है कि लोग मुझे लगातार वाट्सअप मैसेज और फोन कर पूछ रहे है कि मैंने कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाई है क्या मेरी जान खतरे में पड़ सकती है।  
ALSO READ: एक्सपर्ट व्यू : मास्क से ही 85 फीसदी कम हो जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा,लगाने के सोशल मीडिया पर चले कैंपेन : डॉ. रमन गंगाखेडकर
वैक्सीन के खतरे से ज्यादा फायदा- 'वेबदुनिया' से बातचीत में डॉक्टर रमन गंगाखेडकर कहते हैं कि हमें यह समझना चाहिए कि हमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन जो मिल रही है उसको हमको जल्द से जल्द लगवाना है। वैक्सीन लगने वाले हर व्यक्ति को यह भी याद रखना होगा कि वैक्सीन मुझे मौत से बचाएगी इंफेक्शन से नहीं। वह कहते हैं कि वैक्सीनेशन के बाद भी इंफेक्शन के चांस है। अगर 100 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है तो उसमें 80 से 90 फीसदी लोगों को सीवियर इंफेक्शन नहीं होगा और मौत नहीं होगी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन 80 लोगों को इंफेक्शन नहीं होगा, इंफेक्शन के चांस रहेंगे लेकिन बहुत माइल्ड है। 
 
यूरोप में भी एस्ट्राजेनेका को क्लीन चिट- उधर यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ‘यूरोपियन मेडिकल एजेंसी ने गुरुवार को एस्ट्राजेनेका के कोरोना वैक्सीन को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इस टीके से खून के थक्के जमने का खतरा नहीं है और इसके इस्तेमाल के फायदे खतरे से ज्यादा हैं। एजेंसी के प्रमुख एमर कुक ने कहा, 'हमारी वैज्ञानिक राय यह है कि यह टीका लोगों को कोविड-19 से बचाने में सुरक्षित और प्रभावी है।' 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

गृहमंत्री शाह का अशांत इलाकों में हिंसा 70 प्रतिशत तक कम करने का दावा

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

UP: सरकारी कार्यक्रम में मंच पर सीट नहीं मिलने पर भड़के भाजपा विधायक

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

अगला लेख