मुंबई के कुछ रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सामान को सैनिटाइज करने की सुविधा

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (12:38 IST)
मुंबई। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस समेत कुछ बड़े स्टेशनों पर पराबैंगनी प्रकाश आधारित सैनिटाइजेशन सुविधा की शुरुआत की है जिससे यात्री अपने सामान को सैनिटाइज कर सकेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते बताया कि हाल ही में शुरू की गई इस सुविधा के तहत सामान को एक मशीन से गुजारा जाएगा जिसमें सभी तरफ से उस पर पराबैंगनी प्रकाश की किरणें पड़ेंगी।
ALSO READ: कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार लाएगी ऐप, जानिए क्या होगा इसमें खास
अधिकारियों ने बताया कि इन किरणों से सामान के बाहरी सतह पर मौजूद सभी प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया और रोगाणु नष्ट हो जाएंगे। सैनिटाइज करने के बाद सामान पर 'संक्रमणमुक्त' होने का स्टिकर लगा दिया जाएगा और उसे यात्रियों को सौंप दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद यात्री कुछ तय मूल्य चुकाकर सामान को अच्छी तरह रैप भी करवा सकते हैं।
 
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि पराबैंगनी प्रकाश आधारित सैनिटाइज करने की सुविधा किफायती दर पर उपलब्ध कराई जा रही है और सामान के आकार के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। 
सुतार ने कहा कि 10 किलोग्राम के सामान को सैनिटाइज करने के लिए 10 रुपए, 25 किलोग्राम के लिए 15 रुपए तथा 25 किलोग्राम से अधिक वजनी सामान के लिए 20 रुपए शुल्क देना होगा। 10 किलोग्राम के सामान की रैपिंग करवाने के लिए 60 रुपए, 25 किलोग्राम के सामान के लिए 70 रुपए और 25 किलोग्राम से अधिक वजनी सामान के लिए 80 रुपए देने होंगे।
 
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सामान को सैनिटाइज करने की यह सुविधा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और ठाणे के कल्याण स्टेशन पर उपलब्ध होगी। अधिकारी के अनुसार दादर, ठाणे और पनवेल स्टेशनों पर भी इस सुविधा को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख