स्वास्थ्य मंत्री बोले- सिंगापुर में Delta से कई गुना बड़ी हो सकती है Omicron लहर

Webdunia
सोमवार, 10 जनवरी 2022 (19:45 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ए कुंग ने सोमवार को संसद में कहा कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप की लहर के डेल्टा (Delta) स्वरूप के कारण आई लहर से कई गुना बड़ी होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने ओमिक्रॉन के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों के हर दो से तीन दिन में दोगुने होने की आशंका है और सिंगापुर में ओमिक्रॉन स्वरूप की लहर के डेल्टा स्वरूप के कारण आई लहर से कई गुणा बड़ी होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने एक सांसद के सवाल का जवाब देते हुए कहा, यदि डेल्टा स्वरूप के कारण प्रतिदिन करीब तीन हजार तक नए मामले आए थे, तो ओमिक्रॉन के कारण हर रोज दस से 15 हजार या उससे भी अधिक मामले सामने आने की आशंका है।

उन्होंने कहा, जब मामलों में तेज बढ़ोतरी होने लगेगी, तो हम दो सप्ताह के भीतर ही प्रतिदिन तीन हजार नए मामले देख सकते हैं। ओंग ने वैश्विक अध्ययनों का जिक्र करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है।

उन्होंने कहा, यह हम अपने अनुभव से भी कह सकते हैं। सिंगापुर में अब तक ओमिक्रॉन के 4322 मामले सामने आए हैं, जिनमें 308 लोगों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है। इनमें से आठ को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और किसी को आईसीयू में भर्ती नहीं कराना पड़ा।

मंत्री ने कहा कि यदि डेल्टा के इतने मामले सामने आए होते, तो 50 से 60 मरीजों को ऑक्सीजन और आईसीयू की आवश्यकता पड़ सकती थी या उनकी मौत हो सकती थी। इस बीच, सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 845 नए मामले सामने आए, जिनमें से 587 मरीज विदेशों से आए हैं।

देश में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 838 हो गई। सिंगापुर में अभी तक 2,85,647 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन स्वरूप के 327 नए मामले सामने आए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

फाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हुंकार, खत्म करेंगे पाकिस्तान

Weather Update: यूपी में ओलावृष्टि, राजस्थान से बिहार तक बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

बाबा रामदेव का बड़ा बयान, इन्हें जितना मिटा दिया जाए उतना अच्छा

LIVE: पाकिस्तान में मुठभेड़, 10 आतंकी ढेर, सेना के कैप्टन की भी मौत

अगला लेख