स्वास्थ्य मंत्री बोले- सिंगापुर में Delta से कई गुना बड़ी हो सकती है Omicron लहर

Webdunia
सोमवार, 10 जनवरी 2022 (19:45 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ए कुंग ने सोमवार को संसद में कहा कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप की लहर के डेल्टा (Delta) स्वरूप के कारण आई लहर से कई गुना बड़ी होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने ओमिक्रॉन के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों के हर दो से तीन दिन में दोगुने होने की आशंका है और सिंगापुर में ओमिक्रॉन स्वरूप की लहर के डेल्टा स्वरूप के कारण आई लहर से कई गुणा बड़ी होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने एक सांसद के सवाल का जवाब देते हुए कहा, यदि डेल्टा स्वरूप के कारण प्रतिदिन करीब तीन हजार तक नए मामले आए थे, तो ओमिक्रॉन के कारण हर रोज दस से 15 हजार या उससे भी अधिक मामले सामने आने की आशंका है।

उन्होंने कहा, जब मामलों में तेज बढ़ोतरी होने लगेगी, तो हम दो सप्ताह के भीतर ही प्रतिदिन तीन हजार नए मामले देख सकते हैं। ओंग ने वैश्विक अध्ययनों का जिक्र करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है।

उन्होंने कहा, यह हम अपने अनुभव से भी कह सकते हैं। सिंगापुर में अब तक ओमिक्रॉन के 4322 मामले सामने आए हैं, जिनमें 308 लोगों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है। इनमें से आठ को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और किसी को आईसीयू में भर्ती नहीं कराना पड़ा।

मंत्री ने कहा कि यदि डेल्टा के इतने मामले सामने आए होते, तो 50 से 60 मरीजों को ऑक्सीजन और आईसीयू की आवश्यकता पड़ सकती थी या उनकी मौत हो सकती थी। इस बीच, सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 845 नए मामले सामने आए, जिनमें से 587 मरीज विदेशों से आए हैं।

देश में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 838 हो गई। सिंगापुर में अभी तक 2,85,647 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन स्वरूप के 327 नए मामले सामने आए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : क्यों बढ़ रहे हैं सोने के भाव, अखिलेश यादव ने किया खुलासा

Whatsapp को सीधी टक्टर दे रहा है Zoho का Arattai, जानिए क्यों बन रहा है यूजर्स की पसंद

RBI इनएक्टिव और अनक्लेम्ड फंड्स के लिए लाए हैं नई स्कीम, जानिए क्या है खास?

देश के लिए इस साल घातक रहा मानसून, 1500 से ज्यादा लोगों की ली जान, किस राज्य में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

क्या बिहार में चलेगा 10 हजार का दांव, यह है मतदाता के मन की बात

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्नदाता को दिए 653 करोड़ से ज्यादा, कहा- सीमा पर तैनात जवान की तरह हैं हमारे किसान

बिहार में बाहुबली अनंत सिंह 5वीं बार विधायकी की तैयारी में, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए संन्यासी से खौफ के ‘छोटे सरकार’ बनने की पूरी कहानी

एक Birthday Wish से खत्म हुआ शाकिब अल हसन का करियर, अब नहीं खेल सकेंगे बांग्लादेश के लिए

उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान, जानवरों के हमले में मौत पर मिलेंगे 10 लाख

तालिबान के कारण खिलाड़ी बने दर्शक, Women World Cup स्टैंड्स से देखेगी यह टीम

अगला लेख