कोरोना के सक्रिय मामलों की बढ़ी संख्‍या, 24 घंटों में 81177 लोग हुए रोगमुक्त

Webdunia
शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (10:58 IST)
नई दिल्ली। देश में लगातार 6 दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आई और इस दौरान जहां 81,177 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं उससे करीब 5 हजार अधिक 86,052 मामले सामने आए जिससे सक्रिय मामलों में 3,734 की वृद्धि हुई।
ALSO READ: कोरोना से जंग, 20 से ज्यादा देशों के 1.2 खरब लोगों को चाहिए स्पूतनिक-वी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गई है।
 
संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,734 बढ़कर 9,70,116 हो गई है। इससे पहले 6 दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आई थी।
ALSO READ: क्या कोरोना वायरस है चीन का घातक जैविक हथियार, 40 साल पहले छपी किताब में छुपा है राज...
सक्रिय मामले शनिवार को 3,790, रविवार को 3,140, सोमवार को 7,525, मंगलवार को 27,438, बुधवार को 7,484 और गुरुवार को 1,995 कम हुए थे। इसी अवधि में 1,141 मरीजों की मौत हुई जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 92,290 पर पहंच गई है। देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.59 फीसदी रह गए हैं जबकि रोगमुक्त होने वालों की दर 81.74 प्रतिशत हो गई है।
 
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,521 बढ़कर 2,75,404 हो गए हैं जबकि 459 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,345 हो गई है। इस दौरान 17,184 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,73,214 हो गई।
 
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 897 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 95,568 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,331 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,44,658 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्रप्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,004 कम होने से सक्रिय मामले 69,353 रह गए। राज्य में अब तक 5,558 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 5,79,474 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख