COVID-19 in India : Corona मामले 42.58 लाख के पार, 33 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

Webdunia
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (01:47 IST)
नई दिल्ली। देश में सोमवार देर रात तक कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 42.55 लाख के पार पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह रही कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.54 फीसदी पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज 56,155 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,58,717 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा हुआ। देश में 55,085 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33,02,382 हो गई है। इसी अवधि में 685 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 72 हजार के पार 72,372 पहुंच गई है।

संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर 62,77,994 पर पहुंच गई है और अब तक 1,88,924 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोनावायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41,37,521 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,26,650 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज 1,939 मरीज कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 8,83,375 हो गई।

देश में सक्रिय मामले 20.69 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.54 प्रतिशत है, जबकि मृतकों की दर 1.70 फीसदी है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.23 प्रतिशत से बढ़कर आज 77.54 फीसदी पर पहुंच गई।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख