COVID-19 in India : Corona मामले 42.58 लाख के पार, 33 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

Webdunia
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (01:47 IST)
नई दिल्ली। देश में सोमवार देर रात तक कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 42.55 लाख के पार पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह रही कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.54 फीसदी पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज 56,155 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,58,717 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा हुआ। देश में 55,085 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33,02,382 हो गई है। इसी अवधि में 685 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 72 हजार के पार 72,372 पहुंच गई है।

संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर 62,77,994 पर पहुंच गई है और अब तक 1,88,924 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोनावायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41,37,521 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,26,650 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज 1,939 मरीज कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 8,83,375 हो गई।

देश में सक्रिय मामले 20.69 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.54 प्रतिशत है, जबकि मृतकों की दर 1.70 फीसदी है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.23 प्रतिशत से बढ़कर आज 77.54 फीसदी पर पहुंच गई।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख