Hanuman Chalisa

COVID-19 in India : देशभर में 1 दिन में Corona के 46254 नए मामले, 514 और लोगों की मौत

Webdunia
बुधवार, 4 नवंबर 2020 (10:29 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 46,254 नए मामले सामने आए, जो कि बढ़कर 83,13,877 हो गए। इस बीच 514 और लोगों की मौत हो गई, जबकि 5,33,787 लोगों का इलाज चल रहा है और 76,56,478 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

खबरों के अनुसार, देश में कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार के बीच एक दिन में 46,254 नए मामले दर्ज किए गए, जिनकी संख्‍या बढ़कर 83,13,877 हो गई है। इसी दौरान 514 और लोगों की मौत हो जाने से यह संख्या भी बढ़कर 1,23,611 हो गई है। वहीं दूसरी ओर 5,33,787 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि इस बीच 76,56,478 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।

देश में कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह घटकर 5,33,787 पर आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 7,618 की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 53,387 मरीज ठीक हुए। आईसीएमआर के मुताबिक, अब तक कुल 11,29,98,959 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 12,09,609 सैंपल कल जांचे गए।

दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 6,725 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले चौबीस घंटे में 48 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है।

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में मंगलवार को 120 मरीजों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 104 मौतें हुई थी। राज्य में कोरोना से अब तक 44,248 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 4,909 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,92,693 हो गई है।
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,211,990 से अधिक लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,320,376 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,211,996 हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भागते हुए CWC मीटिंग में पहुंचे शशि थरूर, इस तरह दिया रिएक्शन

लव मैरिज किया और 24 घंटे में ही डॉक्‍टर कपल ने ले लिया तलाक, आखिर ऐसा क्‍या हुआ?

दिग्विजय ने की PM मोदी की तारीफ, कांग्रेस को दे डाली नसीहत...

राहुल का बड़ा आरोप, PMO से लिया गया मनरेगा पर फैसला, वन मैन शो चल रहा है

मेरठ के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की AIIMS में मौत, 750 करोड़ से जुड़ा है केस, पुलिस हिरासत में हुआ था हमला

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर पूर्व राजनयिक ने दी चेतावनी, बोले- जिहादी तत्वों से प्रभावित हैं मोहम्‍मद यूनुस के फैसले...

स्थापना दिवस पर खरगे ने RSS-BJP को घेरा, कहा- सत्ता कम हो सकती है, लेकिन रीढ़ सीधी है

सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता और मितव्यता का संदेश देने के प्रभावी माध्यम हैं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

2025 की आखिरी 'मन की बात', क्या बोले PM Modi

कानपुर के जूनियर डॉक्टरों का कारनामा, जिंदा मरीज को बताया मृत, पोस्टमार्टम के लिए आई पुलिस

अगला लेख