देश के 7 राज्‍यों में कोरोना के 89273 नए मामले, कर्नाटक में सबसे ज्‍यादा 33337

Webdunia
शनिवार, 29 जनवरी 2022 (23:52 IST)
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच शनिवार को केवल 7 राज्‍यों कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कुल 89273 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें अकेले कर्नाटक में सबसे ज्‍यादा 33337 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 70 मरीजों की मौत भी हो गई।

कर्नाटक में आज यानी शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 33,337 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,57,031 हो गई है। वहीं शनिवार को संक्रमण से 70 लोगों की मृत्यु हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 38,874 हो गई। यहां शुक्रवार को 50 मरीजों की जान गई थी।

अपने बुलेटिन में कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 69,902 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है जिससे संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 34,65,995 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,52,132 है। बेंगलुरु शहरी जिला में सबसे अधिक नए मामले आए हैं। यहां संक्रमण के 16,586 मामले आए हैं और 13 लोगों की मृत्यु हुई है।

अन्य जिलों में मैसूर में 2,431, धारवाड़ में 1,278, तुमकुरु में 1,192, हासन में 1,039, मांड्या में 986 और बेलगावी में 798 मामले आए हैं। वहीं 26 जिलों में संक्रमण से लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें मैसूर में नौ, दक्षिण कन्नड़, कलबुर्गी और उडुप्पी में पांच-पांच और बल्लारी में चार मरीजों की मृत्यु हुई है। पांच जिलों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण दर 19.37 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.20 प्रतिशत है।

तमिलनाडु में कोरोना के 24418 नए मामले : तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 24,418 मामले आए जिनमें चार मरीज विदेश से यात्रा कर लौटै हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,03,702 हो गई। हालांकि राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 46 लोगों की मृत्यु हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 37,506 हो गई है और 27,885 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। कुल 1,40,979 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है जिससे अब तक जांच की गई नमूनों की संख्या बढ़कर 6,14,87,264 हो गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8678 नए मामले : मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,678 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,50,134 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में पांच लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है, जिसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,607 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के इंदौर में 1,905 और भोपाल में 1,508 नए मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 66,042 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 10,576 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 8,73,485 लोग मात दे चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 1,11,538 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,92,56,233 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3783 नए मामले : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 3783 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,20,797 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 221 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 4555 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को संक्रमण से 15 मरीजों की मृत्यु हुई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में रायपुर से 623, दुर्ग से 497, राजनांदगांव से 181, बालोद से 83, बेमेतरा से 46, कबीरधाम से 85, धमतरी से 271, बलौदाबाजार से 93, महासमुंद से 67 मामले हैं। शेष मामले अन्य जिलों से हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,20,797 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,81,858 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 25115 मरीज उपचाराधीन हैं और 13,824 लोगों की मौत हुई है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 4445 नए मामले : हरियाणा में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि 24 घंटों के दौरान राज्य में 4,445 नए कोविड संक्रमित मिले। इस दौरान गुरुग्राम में तीन और यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र में दो-दो कोविड मरीजों की मौत हो गई।

संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम में इस दौरान कोविड के 1338 नए मामले मिले, जबकि यह संख्या फरीदाबाद में 475, सोनीपत में 274 और पंचकुला में 242 दर्ज की गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 9,42,051 हो गई। कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 10,269 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 30,197 है।

राजस्थान में कोरोना के 10437 नए मामले : राजस्थान में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,437 न,मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना के 10,437 नए संक्रमित मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2408, जोधपुर 999, अलवर में 746, कोटा में 572 व उदयपुर में 567 संक्रमित शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में 16,054 लोग संक्रमण से मुक्त हुए और इस समय राज्य में 74,849 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं। विभाग के अनुसार, इस संक्रमण से 22 मौतें हुईं, जिनमें जयपुर में चार, उदयपुर में तीन, कोटा, झुंझुनू व बीकानेर में दो-दो संक्रमित की मौत शामिल है। राज्य में इस घातक संक्रमण के कारण अब तक कुल 9,224 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 4175 नए मामले : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 4,175 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,260 हो गई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में इस महामारी से पांच और लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 1,363 जम्मू संभाग से और 2,812 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 892 मामले दर्ज किए गए और इसके बाद जम्मू जिले में 653 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 42,219 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,81,389 है। केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,652 है जिनमें पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है।(एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

अल्लू अर्जुन के घर पर हमले से गर्माई तेलंगाना की सियासत, CM रेवंत रेड्डी का आया बयान, BJP ने क्या लगाया आरोप

Delhi Pollution : दिल्ली में एक बार फिर गंभीर हुआ प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा AQI, तापमान में भी वृद्धि

MPPSC छात्रों की CM मोहन यादव से मुलाकात, मांगों के निराकरण के निर्देश, कहा- जल्द जारी होगी भर्ती

केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, निवाड़ी में बोले CM मोहन यादव

हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगी नीता अंबानी, भारत की वैश्विक शक्ति पर करेंगी संबोधित

अगला लेख