Lockdown : इंदौर प्रशासन किराना के बाद घर-घर पहुंचाएगा सब्जियां

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (23:32 IST)
इंदौर। एक महीने से ज्यादा लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण परेशान शहरवासियों के लिए जिला प्रशासन ने किराना के बाद अब घर घर तक सब्जियां सप्लाय करने का भी ऐलान किया है। 
 
कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की फिलहाल सीमा 3 मई तक तय है लेकिन उससे पूर्व प्रशासन ने फैसला लिया है कि वह घरों तक सब्जियों की भी आपूर्ति करेगा। इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने इस आशय की घोषणा की।
 
उन्होंने कहा कि 150 रुपए में मिलेगा सब्जियों का पैकेट, जिन्हें सैनिटाइज्ड करने के बाद ही पैक किया जाएगा। इस कार्य में  जितने भी लोग इस काम में लगेंगे सभी को कैप, ग्लव्ज और मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। ये तमाम व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी को 140 रुपए देंगे जबकि जिस किराने वाले के यहां से ये सब्जियां सप्लाय की जाएगी, उसे डिलेवरी के 10 रुपए मिलेंगे।
150 रुपए के पैकेट में यह सब रहेगा : पैकेट में 200 ग्राम धनिया, 200 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम अदरक, 2 नीबू, 1 किलो लौकी, आधा किलो भिंडी, 1 किलो टमाटर और एक अन्य कोई भी लोकल सब्जी, जिसमें पालक, बैंगन, गोभी, ककड़ी या गाजर होगी। सिंह ने व्यापारी संगठन से कहा कि सारी सब्जी अच्छी होना चाहिए।
 
मंडी के अध्यक्ष सुंदरदास माखीजा ने सभी व्यापारियों की तरफ से प्रशासन को अच्छी सब्जी देने का आश्वासन दिया है। हालांकि सब्जी व्यापारियों के लिए ये घाटे का सौदा है। कुछ व्यापारियों ने इस भाव पर आपत्ति ली तो कलेक्टर सिंह ने कहा एक माह मत कमाओ, ये सेवा ही कर लो। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी वितरण के लिए शहर में 6 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में 80 कर्मचारी होंगे। एक थोक व्यापारी के साथ 12 अन्य छोटे व्यापारी व दलालों को शामिल किया गया है। सारी व्यवस्था में जोनल अधिकारी व्यापारियों की मदद करेंगे। यदि अवैध रूप से कोई दूसरी गाड़ी सब्जी लेकर आई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। माल बुलाने व भेजने वालों पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख