Dharma Sangrah

इंदौर में Corona संक्रमण का कहर, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1169 पॉजिटिव मिले

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:46 IST)
इंदौर। जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने लगी है। तीसरी लहर का कहर जारी है। मंगलवार को कोरोना मामलों ने फिर बड़ी छलांग लगाई। मंगलवार को जिले में 1169 नए मरीज सामने आए। सोमवार को 948 मरीज सामने आए थे। मंगलवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
 
देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 10,361 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 1,169 पॉजिटिव मरीज मिले। ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया। जिले में संक्रमितों की संख्‍या 4,825 हो गई है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय है। मंगलवार को 213 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। सोमवार को  रिव्यू मीटिंग में ऐलान किया था कि इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या पर नजर रख रहे हैं। केसेस कंट्रोल से बाहर होने पर प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं। 
 
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले के विभिन्न निजी और शासकीय अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन के मामले में 40 से ज्यादा आत्मनिर्भर अस्पतालों के साथ हम कोरोना की तीसरी लहर से पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मौजूदा स्थिति में केवल 60 संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के साथ लगभग 65 संक्रमित ऐसे हैं जिन्हें खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग केंद्र स्थित अस्थाई कोरोना केंद्र पर रखा गया है। यहां अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आवाजाही करने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।

नहीं होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ऐलान किया। चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक और परिवारजन अपने घर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार करें और सूर्य नमस्कार के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, PMO का नया नाम हुआ 'सेवातीर्थ', राजभवन अब कहलाएंगे लोकभवन

Rohingya : रोहिंग्या के लिए रेड कार्पेट बिछा दें क्या, 5 गायब तो सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

इमरान खान की बहनों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार, एक को दी मुलाकात की इजाजत

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

गन्ना किसानों ने किया मुख्‍यमंत्री धामी का स्वागत, जताया आभार

अगला लेख