इंदौर में Corona संक्रमण का कहर, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1169 पॉजिटिव मिले

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:46 IST)
इंदौर। जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने लगी है। तीसरी लहर का कहर जारी है। मंगलवार को कोरोना मामलों ने फिर बड़ी छलांग लगाई। मंगलवार को जिले में 1169 नए मरीज सामने आए। सोमवार को 948 मरीज सामने आए थे। मंगलवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
 
देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 10,361 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 1,169 पॉजिटिव मरीज मिले। ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया। जिले में संक्रमितों की संख्‍या 4,825 हो गई है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय है। मंगलवार को 213 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। सोमवार को  रिव्यू मीटिंग में ऐलान किया था कि इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या पर नजर रख रहे हैं। केसेस कंट्रोल से बाहर होने पर प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं। 
 
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले के विभिन्न निजी और शासकीय अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन के मामले में 40 से ज्यादा आत्मनिर्भर अस्पतालों के साथ हम कोरोना की तीसरी लहर से पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मौजूदा स्थिति में केवल 60 संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के साथ लगभग 65 संक्रमित ऐसे हैं जिन्हें खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग केंद्र स्थित अस्थाई कोरोना केंद्र पर रखा गया है। यहां अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आवाजाही करने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।

नहीं होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ऐलान किया। चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक और परिवारजन अपने घर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार करें और सूर्य नमस्कार के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख