Corona से जंग : पुलिसकर्मी भी वायरस की चपेट में, हर 3 दिन में बदली जाएगी ड्‍यूटी

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (21:01 IST)
इंदौर। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। इस महामारी के मरीजों की सूची में बुधवार को एक थाने के प्रभारी का नाम भी जुड़ गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने पुष्टि की कि कोरोना वायरस के नए  मरीजों में शहर के पूर्वी क्षेत्र के एक थाने के प्रभारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जिले के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और एक अन्य थाना प्रभारी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 
 
इस बीच, पुलिस के एक आला अफसर ने बल के कर्मियों को इस महामारी के खतरे से बचाने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक शर्मा ने कहा कि संक्रमित इलाकों में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी हर तीन दिन में बदल-बदलकर लगाई जाए ताकि उन्हें लंबे समय तक इन क्षेत्रों में काम न करना पड़े। 
 
आईजी ने कहा कि मुझे शहर भ्रमण के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि संक्रमित इलाकों में उनकी ड्यूटी लगातार लगाई जा रही है। 
 
शर्मा ने यह निर्देश भी दिया कि जितना संभव हो सके, 50 साल से अधिक उम्र वाले और ऐसे पुलिसकर्मियों से थाने में ही ड्यूटी कराई जाए, जो पुरानी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
 
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर में बुधवार सुबह तक कोविड-19 के कुल 544 मरीज मिले हैं। इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
 
कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। (फाइल फोटो) (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख