Festival Posters

शादी, पार्टी और पीएम की उम्‍मीद…, देखिए कितना सावधान है इंदौर!

नवीन रांगियाल
पूरे देश में लॉकडाउन की स्‍थिति है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है, यानी नागरिकों को स्‍वत: ही अपनी जिम्‍मेदारी निभाना होगी, लेकिन प्रधानमंत्री किस से उम्‍मीद करे अगर उनके स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ही सेलिब्रेटी की पार्टी में जाकर हग कर रहे हैं और सेल्‍फी ले रहे हैं।

अगर कुछ बुरा होता है तो बीते शुक्रवार को ‘ब्‍लैक फ्राइडे’ के तौर पर याद रखा जाएगा।

दरअसल, लंदन से आई कनिका कपूर से शुरू हुए कोरोना वायरस के कम्‍युनिटी संक्रमण के बाद पूरे देश में हाहाकार का आलम है, शुक्रवार को कनिका कपूर की पार्टी की तस्‍वीरें पूरे देश ने अपनी दहशत से भरी आंखों से देखी थी, वो कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई थी। इसके बाद कहा जा रहा है कि वो सैकडों लोगों के संपर्क में आई, नतीजें क्‍या हो सकते हैं, इसे लेकर पूरा देश सक्‍ते में हैं, लेकिन ताज्‍जूब की बात है इस भयावह आशंका के बावजूद भी देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर से शर्मसार करने वाली खबरें आ रही हैं।

शुुक्रवार की रात को यहां इंदौर शहर में कई पब्‍स और क्‍लब खुले रहे, जहां देर रात तक पार्टी चलती रही।

शहर के विजय नगर क्षेत्र में सबसे पॉश एरिया में संचालित रिवॉल्‍यूएशन नाम का पब देर रात तक खुला रहा, जहां देर तक यंगस्‍टर्स झूमते रहे। इतना ही नहीं, देर रात तक इस क्‍लब के इंस्‍टाग्राम अकांउट पर पब में नाच-गाने की तस्‍वीरें और वीडियो पोस्‍ट किए गए। अंदाजा लगाया जा सकता है, शहर में लापरवाही का क्‍या आलम है।

वेबदुनिया ने इस संबंध में विजयनगर थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी तहजीब काजी को जब इस बारे में बताया गया तो उन्‍होंनेे कहा कि अगर ऐसा है तो ये बेहद ही खतरनाक है, हमने अहाते आदि तो बंद करवा दिए हैं, इस पब्‍स और क्‍लब पर भी आज रात को ही दबिश देंगे। 
 
इधर खबर आ रही है कि इंदौर समेत देवास में भी कई महिलाएं संडे के अवकाश और जनता कर्फ्यू का फायदा उठाने के लिए एकत्र होकर बीसी और किटी पार्टी करने वाली हैं। सोचिए जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, वहां कुछ लोग इस तरह की हरकतों में मशगुल हैं।

इंदौर से ही खबर है कि रविवार को यानी जनता कर्फ्यू वाले दिन शहर में कई जगह शादियों आयोजित होने वाली हैं, इसके लिए शहर की होटलों में पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। कहा जा रहा है कि घर में रहना है तो फिर होटल में ही रहेंगे और शादी की रस्‍में भी हो जाएगी।

इसी तरह इंदौर में ‘पैनिक बाईंग’ भी शुरू हो गई है। यानी शहर में खाने-पीने का सामान स्‍टॉक किया जा रहा है, इसके लिए उन दुकानों पर भारी भीड हो रही है, जो दुकानें खुली हैं।

बता दें कि इंदौर देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर है, पिछले तीन सालों से इंदौर सफाई में नंबर वन आ रहा है और देश के दूसरे शहर व राज्‍य इंदौर के लोगों की जागरुकता को सलाम करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संकट में आने वाली ये खबरें दिल दुखाने वाली हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ की आड़ में Donald Trump की 'बिजनेस डील', दूसरे कार्यकाल में कैसे कमाए 12,800 करोड़ रुपए, Pakistan में भी लगाया पैसा

एक क्लिक और आपका बैंक खाता खाली, कहीं आपको तो नहीं आया Parivahan विभाग के नाम पर मैसेज, घबराएं नहीं

What is Board of Peace : डोनाल्ड ट्रंप का बोर्ड ऑफ पीस क्या है, पाकिस्तान भी बना मेंबर, PM मोदी और पुतिन समेत 60 देशों को न्योता, किसने स्वीकारा और किसने ठुकराया?

Digital Arrest से बचाएगा UPI 'किल स्विच', अब एक बटन दबाते ही फ्रीज होगा बैंक खाता, सरकार की बड़ी तैयारी

शंकराचार्य विवाद के बीच गरजे CM योगी, किसे बताया कालनेमि, कौन था यह मायावी राक्षस?

सभी देखें

नवीनतम

पत्नी ने पति के लिए ढूंढी 2 गर्लफ्रेंड, चौंकाने वाले रिश्ते की अनोखी कहानी, आखिर कैसे चल रहा है यह रिश्ता

प्रयागराज माघ मेले में ठंड से बीमार हुए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, वंसत पंचमी पर भी नहीं किया स्नान

Operation Meghaburu, 35 घंटों तक गोलियों की तड़तड़ाहट, सारंडा के जंगलों में 21 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी अनिल दा भी मारा गया

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद वैष्णोदेवी यात्रा रोकी, बर्फ के लिए कश्मीरियों की दुआ हुई कबूल

ऑटो वाले भैया का 'मौन व्रत', यात्रियों की बक-बक से तंग आकर ड्राइवर ने सीट पर लिखवाया ऐसा मैसेज

अगला लेख