बिडेन का बड़ा ऐलान, कोरोनावायरस से निपटने के लिए बनाया प्लान

Webdunia
बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (08:05 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बिडेन ने अपनी नई स्वास्थ्य टीम का ऐलान करते हुए दावा किया कि ये टीम अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और इसे रोकने का प्रयास करेगी।

ALSO READ: Coronavirus के मुक्त होने वालों सावधान! तेजी से गिरता है एंटीबॉडी का स्तर
बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल, जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया। डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का निदेशक बनाया गया है जबकि डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया गया है।

ALSO READ: Covid 19 टीके की कोल्ड चेेन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान
पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का संकल्प : बिडेन ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर 'पहले 100 दिन में कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक' मुहैया कराने का संकल्प लिया।
 
क्या है स्वास्थ्य टीम की शीर्ष 3 प्राथमिकताएं : महामारी से निपटने के लिए अपनी टीम का परिचय करवाते हुए बिडेन ने कहा कि आंरभ में नई सरकार की शीर्ष तीन प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने अमेरिकी जनता से अगले 100 दिन तक मास्क पहनने की अपील की ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
 
उन्होंने कहा कि संघीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इसे अनिवार्य किया गया है। इसके बाद बिडन ने इसी अवधि में दस करोड़ अमेरिकी लोगों के बीच टीका वितरित करने का वादा भी किया।
 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन के भीतर वायरस को इतना तो काबू में लाया जा सकेगा कि अधिकांश स्कूलों को फिर से खोला जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को फिर से स्कूल भेजना राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अमेरिका में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से अब तक 1,50,19,092 लोग संक्रमित हुए हैं और 284887 लोगों की इससे मौत हुई है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख