बिडेन का बड़ा ऐलान, कोरोनावायरस से निपटने के लिए बनाया प्लान

Webdunia
बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (08:05 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बिडेन ने अपनी नई स्वास्थ्य टीम का ऐलान करते हुए दावा किया कि ये टीम अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और इसे रोकने का प्रयास करेगी।

ALSO READ: Coronavirus के मुक्त होने वालों सावधान! तेजी से गिरता है एंटीबॉडी का स्तर
बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल, जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया। डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का निदेशक बनाया गया है जबकि डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया गया है।

ALSO READ: Covid 19 टीके की कोल्ड चेेन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान
पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का संकल्प : बिडेन ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर 'पहले 100 दिन में कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक' मुहैया कराने का संकल्प लिया।
 
क्या है स्वास्थ्य टीम की शीर्ष 3 प्राथमिकताएं : महामारी से निपटने के लिए अपनी टीम का परिचय करवाते हुए बिडेन ने कहा कि आंरभ में नई सरकार की शीर्ष तीन प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने अमेरिकी जनता से अगले 100 दिन तक मास्क पहनने की अपील की ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
 
उन्होंने कहा कि संघीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इसे अनिवार्य किया गया है। इसके बाद बिडन ने इसी अवधि में दस करोड़ अमेरिकी लोगों के बीच टीका वितरित करने का वादा भी किया।
 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन के भीतर वायरस को इतना तो काबू में लाया जा सकेगा कि अधिकांश स्कूलों को फिर से खोला जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को फिर से स्कूल भेजना राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अमेरिका में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से अब तक 1,50,19,092 लोग संक्रमित हुए हैं और 284887 लोगों की इससे मौत हुई है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर, धारा 144 लागू

भोजशाला सर्वेक्षण के दौरान GPS और रडार मशीन का इस्तेमाल, हिंदू पक्ष का दावा

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, शाहजहांपुर में 11 लोगों की मौत

गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ Remal, 120 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

Rajkot gaming zone fire : वेल्डिंग और 2500 लीटर डीजल से तबाही, 30 सेकंड में सब कुछ खाक

अगला लेख