केजरीवाल ने 3 महीने के अंदर सबको वैक्सीन लगाने की योजना बनाई

Webdunia
शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (12:25 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 3 महीने के भीतर 18 साल से अधिक उम्र की पूरी आबादी को वैक्सीन लग दी जाएगी। नई मिलेगी। दिल्ली में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को इसका ऑर्डर दे दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि जताई है कि मई की शुरुआत से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।

ALSO READ: देश में 15.21 करोड़ को लगे कोरोना वैक्सीन, इन राज्यों में 1 मई से 18 प्लस के वैक्सीनेशन मुश्किल
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली की 18 साल की उम्र से ऊपर की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई गई। वहीं दिल्ली में रहने वाले 18 साल से अधिक उम्र के निवासियों के लिए वैक्सीन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केजरीवाल सरकार की ओर से 3 लाख वैक्सीन खरीदने का आदेश किया जा चुका है जबकि 50 लाख वैक्सीन का आदेश शुक्रवार देर रात तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद शेष वैक्सीन का ऑर्डर भी 1-2 दिन में संबंधित कंपनी को दे दिया जाएगा।

ALSO READ: भारत बायोटेक ने भी Covaxin के दाम घटाए, 600 की जगह 400 रुपए में मिलेगी वैक्सीन
 
दूसरी तरफ बैठक में पूरी दिल्ली में बहुत सारे वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में विचार किया गया कि दिल्ली की आरडब्ल्यूए के साथ मिल कर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए बातचीत की जाएगी। सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर वैक्सीन केंद्र बनाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाई जा सके। बैठक में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन सेंटर खोलने की योजना भी बनाई गई है।

 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। आगामी 3 महीनों में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की योजना तैयार की गई। दिल्ली में हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करेंगे। वैक्सीन लगवाने के पात्र लोग आगे आकर पंजीयन करवाएं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

राजकोट के गेम जोन में लगी भीषण आग, 24 की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान

मेरे पिता की खाल क्‍यों खींची, उन्‍हें टुकड़ों में क्‍यों काटा?

WhatsApp का नया फीचर, अब नहीं हो सकेगा आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल

शर्मनाक! रेप पीड़िता नाबालिग ने अस्पताल की बेंच पर दिया बच्चे को जन्म

अगला लेख