केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने म्यूकरमाइकोसिस की दवा के लिए 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (20:08 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा 'एंफोटेरिसिन-बी' के उत्पादन के लिए 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है तथा वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी।

ALSO READ: म्यूकर माइकोसिस के लक्षण क्या हैं? क्यों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं? जानिए एक क्लिक पर
 
मंत्रालय ने कहा कि फंगसरोधी दवा की घरेलू उपलब्धता के अलावा इस दवा के आयात के प्रयास भी किए जा रहे हैं और मई में 'एंफोटेरिसिन-बी' की 3,63,000 शीशियों का आयात किया जाएगा। इसके साथ ही देश में (घरेलू उत्पादन को मिलाकर) दवा की कुल 5,26,752 शीशियां उपलब्ध होंगी।
 
इसने कहा कि जून में दवा की 3,15,000 शीशियों का आयात किया जाएगा और घरेलू उत्पादन को मिलाकर देश में जून में 'एंफोटेरिसिन-बी' की उपलब्धता बढ़कर 5,70,114 शीशियों तक पहुंच जाएगी।मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से पीड़ित लोगों को म्यूकरमाइकोसिस होने के मामलों वृद्धि की खबरें मिली हैं। इसने कहा कि 'एंफोटेरिसिन-बी' दवा की कमी होने की भी खबरें हैं।

ALSO READ: सावधान! म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से जा सकती है आंखों की रोशनी...
 
इसमें कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, औषध विभाग और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस दवा के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए पहले से सक्रिय होकर प्रयास कर रहा है। बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता के पूरक के रूप में वैश्विक विनिर्माताओं से दवा हासिल करने के भी प्रयास किए हैं।
 
मंत्रालय ने कहा कि 'एंफोटेरिसिन-बी' के उत्पादन के लिए जिन 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है, उनमें नैटको फार्मास्युटिकल्स हैदराबाद, एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स वडोदरा, गुफिक बायोसाइंसेज लिमिटेड गुजरात, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स पुणे और गुजरात स्थित लाइका शामिल है।

ALSO READ: लापरवाही से जानलेवा हो सकता है ब्लैक फंगल इंफेक्शन, म्यूकोरमाइकोसिस को लेकर एडवाइजरी जारी
बयान में कहा गया कि ये कंपनियां इस साल जुलाई से हर महीने 'एंफोटेरिसिन-बी' की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी। इसमें कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और औषधि विभाग इस दिशा में पहले से सक्रिय होकर काम कर रहे हैं कि ये पांचों कंपनियां इस उत्पादन का कुछ हिस्सा थोड़ा पहले तैयार कर लें जिससे कि यह अतिरिक्त आपूर्ति जून में शुरू हो सके।
 
देश में मौजूदा समय में 'एंफोटेरिसिन-बी' का उत्पादन करने वाली 5 कपंनियां- भारत सीरम्स एंड वैक्सीन लिमिटेड, बीडीआर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, सन फार्मा लिमिटेड, सिप्ला लिमिटेड, लाइफ केयर इनोवेशंस हैं तथा एक आयातक कंपनी-माइलन लैब्स है। मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल के महीने में इन कंपनियों की उत्पादन क्षमता काफी सीमित थी। भारत सरकार की मदद के परिणामस्वरूप ये घरेलू विनिर्माता मई में 'एंफोटेरिसिन-बी' की कुल मिलाकर 1,63,752 शीशियों का उत्पादन करेंगे। इसे और बढ़ाकर जून में 2,55,114 शीशियों तक किया जाएगा।
 
इसने कहा कि आयात के माध्यम से इस फंगसरोधी दवा की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि मई में 'एंफोटेरिसिन-बी' की 3,63,000 शीशियों का आयात किया जाएगा। इसके साथ ही देश में (घरेलू उत्पादन को मिलाकर) दवा की कुल 5,26,752 शीशियां उपलब्ध होंगी। इसने कहा कि जून में दवा की 3,15,000 शीशियों का आयात किया जाएगा। इस तरह घरेलू उत्पादन को मिलाकर देश में जून में 'एंफोटेरिसिन-बी' की उपलब्धता बढ़कर 5,70,114 शीशियों तक पहुंच जाएगी। बयान में कहा गया कि ये कंपनियां मिलकर जुलाई से हर महीने 'एंफोटेरिसिन-बी' की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

Rahul Gandhi : धक्का-मुक्की कांड में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, BJP की शिकायत पर एक्शन

अंबेडकर के बहाने दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश में सियासी दल?

महाकाल मंदिर के पुरोहित समेत 6 निलंबित, FIR दर्ज, जा‍निए मामला

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा कराटे-कुंग फू, राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पूछा सवाल

अगला लेख