सरकार के निर्देश पर तैयार हो रही वैकल्पिक दायित्व वाली सूची : पी. नरहरि

Webdunia
रविवार, 5 अप्रैल 2020 (00:12 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश जनसंपर्क सचिव पी. नरहरि ने सोशल मीडिया पर प्रदेश के विभाग प्रमुख अधिकारियों की जगह अन्य अधिकारियों की तैनाती पर कहा कि राज्य शासन द्वारा भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत आईसीएमआर गाइड लाइन के मुताबिक यह तैयारी की जा रही है।

नरहरि ने कहा कि अगर वर्तमान में पदस्थ विभाग प्रमुख अचानक बीमार हो जाएं अथवा 24 घंटे में अत्यधिक कार्य की वजह से अस्वस्थ हो जाएं अथवा किसी अन्य कारण से उनकी उपलब्धता संभव नहीं हो, तो ऐसी स्थिति में उनके स्थान पर आवश्यकतानुसार सेकंड लाइन में अन्य अधिकारी की तैनाती की जा सके।

नरहरि ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी विभाग प्रमुख अधिकारी ने दायित्वों से बचने के लिए अपने आपको क्वारंटाइन नहीं किया है। सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने मीडिया से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम में सकारात्मक भूमिका निभाएं, भ्रामक जानकारी के प्रसार से बचें, महामारी से निपटने के लिए अपना सहयोग दें।

नरहरि ने कहा है कि इस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद महामारी पर पूर्ण नियंत्रण कायम करने में लगने वाले समय को निश्चित नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि इस स्थिति को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा तैनात अधिकारियों की विपरीत परिस्थिति में अनुप्लब्धता होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है। ऐसी व्यवस्था ऐसे सभी विभागों में की जा रही है जिसमें कोरोना वायरस महामारी के तारतम्य में काम हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र पर उठाए जा रहे हैं सवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

अगला लेख