Live Report : कोरोना वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी संभालने वाले कंधों पर सीरिंज रखकर तैयारियों की रिहर्सल

विकास सिंह
शनिवार, 2 जनवरी 2021 (12:50 IST)
भोपाल। देश में सबको मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन मिलने के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के एलान के साथ ही वैक्सीनेशन का काउंटडाउन शुरु हो गया है। आज पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की संभावना के बीच देश भर में कोरोना वैक्सीन की पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल हो रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल हुआ। राजधानी के तीन सेटरों गोविंदपुरा सीएससी,गांधीनगर सीएससी,एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का ड्राई रन सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच किया गया।
 
ALSO READ: EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश में लोगों को मैसेज से मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन की सूचना,तीन चरणों में सात करोड़ लोगों के टीकाकरण का प्लान तैयार
 
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के रिहर्सल के हर सेंटर पर 25-25 हेल्थ वर्कर्स को बुलाने के लिए को-विन एप के जरिए वैक्सीनेशन का मैसेज भेजा गया है। हेल्थ वर्कर्स को भेजे गए वैक्सीनेशन मैसेज में नाम,वैक्सीन लगाए जाने की तारीख,समय और स्थान दिया गया था।

वैक्सीनेशन के इस पूरे रिहर्सल में पूरी प्रक्रिया वहीं अपनाई गई जैसा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थिति वैक्सीनेशन सेंटर पर 25 आशा कार्यकर्ताओं को मैसेज के जरिए बुलाया गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन रूम बनाए गए थे। जहां पर सबसे पहले टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों का तापमान चेक किया गया। इसके बाद अगले चरण में वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात वेरिफिकेशन ऑफिसर ने उनका रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। इसके बाद वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों को वेटिंग रूम में बैठाया गया। 
ALSO READ: आखिर कैसे Coronavirus को बेदम करेगा Co-Win,पढ़ें Special Report
 
वैक्सीन की इस पूरे रिहर्सल में जेपी अस्पताल से वैक्सीन भेजने के साथ ही कोल्ड चैन के माध्यम से तीनों स्थान तक वैक्सीन को पहुँचाने,संबंधित व्यक्ति को लगने वाली वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन पर रखने और उसका मेडीकल रिकॉर्ड डाटा एंट्री की पूरी प्रक्रिया पूरी की गई। ड्रायरन की इस पूरी प्रक्रिया में सभी  बिंदुओं को चेक करने के साथ प्रत्येक चरण के परीक्षण उपरांत ही उसको कोडिंग भी की गई।
 
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान
 
भोपाल में वैक्सीन के ड्राईरन को देखने के बाद  चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास  सांरग ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेश की सभी तैयारियां पूरी है और वैक्सीन आने के बाद  टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन को कोल्डचेन में रखने से लेकर उसके परिवहन तक की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

'ब्रेस्ट पकड़ना, नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई

Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड

सीतारमण ने वित्त विधेयक 2025 को बताया अभूतपूर्व कर राहत देने वाला

15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला है, जो करना है हमें ही करना है, राज्यसभा में ऐसा क्यों बोले अमित शाह

अगला लेख