Madhya Pradesh Coronavirus Update : MP में 1 दिन में Corona के सर्वाधिक 1147 नए मामले, 50 हजार के पार पहुंची संख्‍या

Webdunia
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (00:05 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 50640 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1185 हो गई है।

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 353 मौत इंदौर में हुई हैं।

भोपाल में 255, उज्जैन में 76, सागर में 44, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 28, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 और खरगोन में 24 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 227 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 140, ग्वालियर में 121 एवं जबलपुर में 117 नए मामले आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 50,640 संक्रमित लोगों में से अब तक 38,527 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 987 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,992 निषिद्ध क्षेत्र हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

ताइवान को आंख दिखाकर आखिर चीन क्या हासिल करना चाहता है?

live : 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान, दिग्गजों ने डाले वोट

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

अगला लेख