Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Madhya Pradesh Coronavirus Update : 1 दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 921 नए मामले, संक्रमित संख्‍या 33000 के पार

हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Coronavirus Update : 1 दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 921 नए मामले, संक्रमित संख्‍या 33000 के पार
, रविवार, 2 अगस्त 2020 (21:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 921 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 33,535 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की हुई, जिससे कुल मृतक संख्या बढ़कर 886 हो गई है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से भोपाल एवं इंदौर में तीन-तीन और बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर एवं होशंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 
 
सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में : राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से सबसे अधिक 315 मरीजों की मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 184, उज्जैन में 74, सागर में 32, जबलपुर में 29, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 158 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए जबकि ग्वालियर में 129, इंदौर में 107, जबलपुर में 65, बड़वानी में 56 एवं मुरैना में 38 नए मामले आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 33,535 संक्रमितों में अब तक 23,550 मरीज संक्रमणमुक्त होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं और अभी 9,099 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 581 मरीजों के इस रोग से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,246 कंटेनमेंट जोन है।
 
बाहर से आने वाले की हो स्क्रीनिंग : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रक्षाबंधन पर बाहर से आनेवाले लोगों की स्क्रीनिंग की पुख्ता व्यवस्था सभी जिला कलेक्टर सुनिश्चित करें। क्वारंटाइन सेंटर्स पर भोजन, पानी तथा स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे यहां भर्ती लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिले। चौहान ने यहां चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की सतर्कता रखी जाए, जिससे किसी भी जिले में लॉकडाउन की स्थिति अब नहीं बने।
webdunia
मुख्यमंत्री को कल मिल सकती है छुट्टी : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोरोना को मात देने में कामयाब होने की आशा है। अब उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो उन्हें कल अस्‍पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

सिंह ने स्वयं ट्वीट में यह जानकारी दी है। वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज अस्पताल में मेरा नौवां दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 : विदेशों से आ रहे लोगों के लिए सरकार ने बदले नियम, 8 अगस्त से होंगे लागू