बड़ी खबर : अब रविवार को मध्यप्रदेश में रहेगा टोटल लॉकडाउन, बॉर्डर के जिलों में सख्ती

ग्वालियर- चंबल के बॉर्डर वाले जिलों में कोरोना विस्फोट के बाद अब होगी सख्ती

विकास सिंह
बुधवार, 8 जुलाई 2020 (20:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों के बाद अब सरकार ने सप्ताह के एक दिन टोटल लॉकडाउन किया जाएगा। कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सभी जिलों में सप्ताह में 1 दिन आवश्यक प्रतिबंध लागू किए जाएं।

बैठक के प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्त मिश्रा ने कहा प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के चलते प्रदेश के बार्डर से लगने वाले जिले प्रभावित हो रहे है। इसलिए इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की जाएगी जिसमें मध्यप्रदेश में एक दिन रविवार को पूरा लॉकडाउन करेंगे, पूरी तरह से मध्यप्रदेश बंद रहेगा।  
 
इससे पहले समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह में प्रदेश के कुछ जिलों, विशेषकर सीमावर्ती जिलों से कोरोना के  अधिक मामले आने से  प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट बढ़ी है। पहले कोरोना ग्रोथ रेट 1.72 थी, जो बढ़कर 2.01 हो गई है। सभी जिलों में मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए।  सभी सीमावर्ती जिलों में नए सिरे से पब्लिक एडवाइजरी जारी की जाए। 
 
बॉर्डर वाले जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण - बड़वानी, मुरैना एवं अन्य सीमावर्ती जिलों की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहां सीमा पार दूसरे प्रांतों मैं संक्रमण अधिक होने से इन जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में मैकेनिज्म तैयार कर पब्लिक एडवाइजरी जारी करें। हमें प्रदेश में हर स्थान पर कोरोना संक्रमण को बढ़ने से हर हालत में रोकना है।
सैनिटाइजर नहीं तो जुर्माना - मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार शॉपिंग मॉल, कार्यालयों आदि  मैं सैनिटाइजर रखना आवश्यक है। ऐसा न करने पर जुर्माना किया जाए। सभी स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
 
किल कोरोना अभियान के चलते बढ़ा आंकड़ा - बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान चल रहा है जिसमें अधिक टेस्टिंग होने के चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभियान के चलते एक दिन में टेस्टिंग क्षमता 12104 पहुंच गई है। किल कोरोना अभियान  के अंतर्गत लिए गए सैंपल की पॉजिटिविटी दर 2.2% आ रही है जो कि अच्छे संकेत हैं।
 
इंदौर की हालत में निरंतर सुधार- इंदौर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। वहां कोरोना की पॉजीटिविटी दर निरंतर कम हुई है। पहले यह दर 11 प्रतिशत तक थी जो अब घटकर 2.12 प्रतिशत रह गई है। इंदौर में वर्तमान में 875 एक्टिव प्रकरण हैं तथा 3871 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहां मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ चुकी है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

48 वोट से जीत मामले में बढ़ा विवाद, EVM पर सियासी संग्राम, क्या बोले CM एकनाथ शिंदे

संसद के भीतर मूर्तियों के स्थानांतरण को लेकर भड़की कांग्रेस, बताया एकतरफा फैसला

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

रूस के साथ भारत ने निभाई दोस्ती, शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संबंधी बयान से खुद को किया अलग

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान

अगला लेख