महाराष्ट्र में Corona के 8172 नए मामले, तमिलनाडु में 43 मरीजों की मौत

Webdunia
शनिवार, 17 जुलाई 2021 (23:41 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 8,172 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,05,190 हो गई, जबकि इस महामारी से 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,26,851 पर पहुंच गई। वहीं तमिलनाडु में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,205 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,33,323 हो गई, जबकि 43 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 33,695 पर पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के अनुसार 8,950 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,74,594 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.28 प्रतिशत है।

इसके अनुसार मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,429 हो गई है। इसके अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 469 नए मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,703 हो गई, जबकि शहर में इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,690 पर पहुंच गई।

वहीं तमिलनाडु में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,205 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,33,323 हो गई जबकि 43 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 33,695 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,802 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 24,71,038 हो गई। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,590 हो गई है। राज्य में अब तक 1.76 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच, तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने केंद्र को मदुरै के अतिरिक्त कोयंबटूर में भी एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 179 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,755 हो गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,363 पर पहुंच गई।
ALSO READ: पाकिस्तान में Coronavirus की चौथी लहर ने पकड़ा जोर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,017 हो गई है जबकि प्रदेश में अब तक 3,13,375 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,69,504 हो गई जबकि सात मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,593 पहुंच गई।
ALSO READ: 29 देशों में है Coronavirus का लैंबडा वेरिएंट, जानिए यह कितना खतरनाक है
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 823 हो गई है। अब तक 7,59,088 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार गुजरात में आज संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 8,24,460 हो गई है, राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।
ALSO READ: वुहान में Coronavirus की चपेट में आई थी भारत की पहली COVID-19 मरीज, यह है पूरी कहानी
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,075 हो गई है। इसके मुताबिक 110 लोगों के ठीक होने के साथ संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,13,853 हो गई है जबकि प्रदेश में 532 मरीज उपचाराधीन हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

अगला लेख