क्या महाराष्ट्र फिर बन रहा है कोरोना का हॉट स्पॉट? मुंबई में संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या से दहशत

Webdunia
मंगलवार, 31 मई 2022 (17:56 IST)
मुबंई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्‍या में बढ़ोतरी चिंता का कारण बनती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में 500 से ज्यादा मामले आ रहे थे। मायानगरी मुंबई में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। क्या महाराष्ट्र फिर से कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बन रहा है। मुंबई में भी कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 
 
खबरों के मुताबिक अप्रैल के मुकाबले में मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में 231 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। मुंबई और पुणे में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने जोर देकर कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों पर फैसला करेगी।
रविवार को राज्य में कोविड-19 के 550 मामले आए थे। सोमवार को 431 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 78,86,375 हो गई। मुंबई में भी कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। खबरों के मुताबिक अप्रैल के मुकाबले में मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में 231 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। 
 
आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक शहर में 215 कोरोना मरीज भर्ती हुए, जो कि अप्रैल के मुकाबले 65 प्रतिशत अधिक है।  हाल ही में महाराष्ट्र में पहली बार कोरोना के B.A 4 और 5 वैरिएंट मिला था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीए 4 वैरिएंट के 4 मरीज मिले थे, वहीं तीन मरीजों में बीए 5 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। होल जिनोमिक सिक्वेसिंग के ताजी रिपोर्ट के मुताबिक कुल आठ मरीजों में बीए 4 और बीए 5 वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।
 
CM ने की थी मास्क पहनने की अपील : कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों के मास्क पहनने की अपील की है।
 
मंत्री ने दी थी लॉकडाउन की चेतावनी : मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने महाराष्ट्र में फिर से कोरोना प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि राज्य में दैनिक कोरोना मामले एक हजार से अधिक पहुंच जाते हैं, तो एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

असलम ने कहा कि था कि जिस गति से मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए प्रतिबंध लगाना होगा। एयरलाइंस पर प्रतिबंध अभी भी लागू हैं। अगर लोग ध्यान नहीं देते हैं, तो प्रतिबंधों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप की करीबी तुलसी गबार्ड के बयान के बाद फिर गर्माया EVM की हैक का मुद्दा

योगी आदित्यनाथ की राणा सांगा को श्रद्धांजलि, कहा उनकी वीरता भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी

राहुल बोले, कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, काबिल युवा अन्याय के चक्रव्यूह में

भारत में किस जगह मिलता है सबसे सस्ता सोना

वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल

अगला लेख