Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना से निपटने के लिए मध्यप्रदेश के अस्पतालों में मॉकड्रिल, मैदान में उतरे मंत्री, तैयारियों का लिया जायजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (14:03 IST)
भोपाल। चीन के साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते केसों ने भारत में कोरोना की नई लहर की आहट को लेकर सरकार एक बार एक्शन मोड में है। कोरोना के किसी नए संभावित खतरे और लहर से मुकाबला करने के लिए आज देश  में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर  मॉक ड्रिल की गई। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आज कोरोना से ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट के साथ आईसीयू और आइसोलेशन बेड के साथ ऑक्सीजन सप्लाई की सभी  व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया।

भोपाल मेंं हमीदिया और जेपी अस्ताल में मॉकड्रिल-प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में मॉकड्रिल जरिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग पहुंचे। हमीदिया अस्पताल पहुंचकर उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए। प्रदेश में कोरोना  को देखते हुए 45 हजार बेड ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए गए है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन और स्टोरेज की व्यवस्था की गई है।

मॉकड्रिल में शामिल होने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि कोरोना को लेकर लेकर स्थिति चिंताजनक नहीं, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेश में कोरोना से संभावित किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी व्यवस्थाएं चाकचौंबद है। मध्यप्रदेश हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन प्लांट की 24 घंटे जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई की हर दिन समीक्षा की जा रही है।  हमीदिया अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से एक हजार से अधिक बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है।

वहीं भोपाल के जेपी अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीन प्लांट की बिजली सप्लाई में रूकावट का मामला सामने आया है। अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में बिजली सप्लाई की केबल को मॉकड्रिल के दौरान ठीक किया गया। इस सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मॉक ड्रिल में जहां भी जो कमी पाई गई है उसको ठीक करने के निर्देश दए है। उन्होंने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाकर आप खुद के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखेंगे।

सीहोर के अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री-वहीं भोपाल से सटे सीहोर जिले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मॉकडिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट,आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की सप्लाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना  को लेकर सभी तैयारियों को मुकम्मल रखने के  निर्देश दिए।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर जीरो-चीन के साथ जहां दुनिया के देशों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद कम है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर लगातार शून्य है। प्रदेश में पिछले पांच दिनों से कोरोना का काई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या मात्र चार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने देखी मॉक ड्रिल