केरल में कोरोना से कोहराम, लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले, 162 मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (08:25 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गई जबकि 162 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घरों से ही संक्रमित हो रहे हैं 35 प्रतिशत लोग। घर में भी मास्क लगाएं।

ALSO READ: देशभर में 50 फीसदी पात्र आबादी को लगा कोरोना टीका
 
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है। केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आए हैं। केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नए मामले सामने आए थे। जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 प्रतिशत था।

ALSO READ: देश में नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर, 'वेबदुनिया' से बोले रमन गंगाखेडकर,अब एंडेमिक स्टेज पर कोरोना संक्रमण
 
बयान के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,997 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,11,625 हो गई। राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,81,209 हो गई है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,66,397 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.03 प्रतिशत हो गई है। केरल में अब तक 3.07 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

ALSO READ: राज ही रह जाएगा कोरोना? चीन गए WHO के वैज्ञानिक की चेतावनी- बंद हो रहे रास्ते
 
विज्ञप्ति के मुताबिक एर्णाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,872 नए मरीज सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 3,461, त्रिशूर में 3,157, मलप्पुरम में 2,985, कोल्लम में 2,619, पलक्कड़ में 2,261, तिरुवनंतपुरम में 1,996, कोट्टायम में 1,992, कन्नूर में 1,939, अलप्पुझा में 1,741, पठानमथिट्टा में 1,380, वायनाड में 1,161 और इडुक्की में कोरोनावायरस संक्रमण के 900 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के धक्के से 2 भाजपा सांसद घायल, 1 आईसीयू में भर्ती

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम हुए अपडेट, जानें ताजा ईंधन कीमतें

LIVE: संसद में पहलवानी दिखा रहे हैं राहुल गांधी, मंत्री किरण रिजीजू बोले

राहुल गांधी ने दिया धक्का, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट

मुश्‍किल में संभल सांसद बर्क, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

अगला लेख