दुनियाभर में Corona virus से 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11 लाख के पार

Webdunia
शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (21:00 IST)
पेरिस। कोरोना वायरस (Corona virus) से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 61205  हो गई। आधिकारिक स्रोतों के आधार पर संकलित किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।पिछले साल दिसंबर में चीन में पहली बार सामने आई इस बीमारी ने अब महामारी का रूप ले लिया है। 190 देशों में अब तक कोविड-19 के 11,41,425 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में से, कम से कम 2,38,498 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस की भीषण चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 पहुंच गई है और 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं। स्पेन में कोविड-19 से 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,24,736 मामले दर्ज किए गए हैं।

इटली के डिजाइनर सर्गियो रोजी की कोरोना से मौत : इटली के प्रख्यात जूता डिजाइनर सर्गियो रोजी की 84 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। जूता डिजाइनर की इटली के सेसना में मौत हुई। यह जगह इमिलिया रोमाग्ना शहर में स्थित है जो कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित है।

सर्गेई रोजी समूह के सीईओ रिकार्डो सीयूटो ने डिजाइनर की मौत की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। रोजी का जन्म 1935 में हुआ था और 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने जूते बनाने शुरू कर दिए थे।

चीन में कोराना वायरस से अब तक 3,326 मौतें और 81,639 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 76,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फ्रांस में इससे अब तक 6,507 मौतें हुई हैं और 83,165 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोविड-19 के 2,78,458 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 7,159 लोगों की मौत हुई है और 9,772 लोग ठीक हो चुके हैं। पूरे यूरोप में कुल 6,03,778 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 43,146 मौतें हुई हैं।

अमेरिका और कनाडा को मिलाकर 7,325 मौतों के साथ 2,90,219 मामले दर्ज किए गए हैं, एशिया में 1,15,730 मामले और 4,123 मौतें, पश्चिम एशिया में 70,731 मामले और 3,852 मौतें, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में 27,713 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 885 मौतें हुई हैं।

अफ्रीका में 332 मौतों के साथ 7,744 मामले दर्ज किए गए हैं और ओशिनिया में 33 मौतों के साथ 6,407 मामले सामने आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

अगला लेख