World Corona Update: विश्व में कोरोना से 1 दिन में 9 हजार से अधिक की मौत, 12.06 करोड़ से अधिक संक्रमित

Webdunia
बुधवार, 17 मार्च 2021 (15:17 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण से बीते 1 दिन में 9,738 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26.70 लाख से अधिक हो गई और इस दौरान संक्रमण के 46 हजार से अधिक मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 12.06 करोड़ से पार हो गया।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 करोड़ 6 लाख 97 हजार 267 हो गई है तथा 26 लाख 70 हजार 459 लोगों की इस बीमारी से अब तक जान जा चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 49 हजार 8 हो गई है जबकि पांच लाख 36 हजार 914 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
ALSO READ: जयशंकर बोले, कोरोना काल में पीएम के निर्देश पर उठाए कदमों से भारत का कद हुआ ऊंचा
 
दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक 1 करोड़ 16 लाख 3 हजार 535 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए है और 2 लाख 82 हजार 127 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार से अधिक हो गई है, हालांकि 1,10,45,284 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 10,974 से बढ़ने से 2,344,06 हो गए हैं। इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,044 हो गई है।

ALSO READ: मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1,922 मामले, BMC का वर्क फ्रॉम होम का निर्देश
 
अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है। रूस में कोरोना वायरस से 43.60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 91,395 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से 42.82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,25,927 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 41.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 91,324 मरीजों की मौत हुई है। इटली में संक्रमितों की संख्या 32.52 लाख से अधिक हो गई है और 103,001 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,565 लोगों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: अमरनाथ यात्रा के लिए Vaccination और कोरोना टेस्ट होगा जरूरी
तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक 29.11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,623 लोंगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.03 लाख से अधिक हो गई है और 73,952 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 23.09 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 61,368 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 22.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 54,036 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोनावायरस से 21.69 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1,95,119 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 19.31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और महामारी से 47,578 जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोना से 17.63 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और महामारी से 61,427 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 51,560 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में कोरोनावायरस से 15.26 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 20.528 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख