चौंकाने वाली रिपोर्ट, Omicron की third wave ने इस आयु वर्ग के लोगों को बनाया सबसे ज्‍यादा अपना शि‍कार

Webdunia
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (17:42 IST)
नई दिल्‍ली, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर में अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की औसत आयु 44 वर्ष रही, जबकि इससे पहले यह आंकड़ा 55 साल का था।

अस्‍पतालों में भर्ती 1520 मरीजों पर हुए सर्वे में यह पता चला है कि ज्‍यादातर को गले में खराश की समस्‍या हुई और इस लहर में दवाओं का इस्‍तेमाल पहले की तुलना में कम हुआ। यह जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से जारी की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए ओमिक्रॉन वेरिएंट ही कारण था। इसके सर्वे के लिए 37 अस्‍पतालों के डेटा का विश्‍लेषण किया गया। इसमें पता चला कि मरीजों की औसत आयु 44 साल और सबसे अधिक आम समस्‍या या लक्षण गले में खराश को माना गया।

पहले की लहरों में संक्रमित आबादी के वर्ग की औसत आयु 55 साल थी। यह निष्कर्ष कोविड-19 की नेशनल क्लिनिकल रजिस्ट्री से निकला है, जिसमें 37 मेडिकल सेंटर्स में भर्ती मरीजों के बारे में डेटा एकत्र किया गया था।
इस सर्वे के लिए दो अलग-अलग समय अवधि को चुना गया था।

इसमें पहली अवधि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक की थी, जब माना जाता है कि डेल्टा वेरिएंट हावी था। दूसरी अवधि 16 दिसंबर से 17 जनवरी तक की थी, समझा जाता है कि तब ओमिक्रॉन के ज्यादा मामले आ रहे थे’

सर्वे में पता चला कि तीसरी लहर के दौरान दवाओं काफी कम इस्‍तेमाल की गईं। इसके साथ ही सांस संबंधी गंभीर बीमारी, किडनी फेल होना और अन्‍य बीमारियों के संबंध में जटिलताएं भी कम रहीं।

आंकड़ों के विश्‍लेषण के अनुसार वैक्‍सीनेशन वाले लोगों में मृत्‍यु दर 10 प्रतिशत और बिना वैक्‍सीनेशन वाले लोगों में यह 22 प्रतिशत रही। उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीनेशन करा चुके 10 में से 9 लोग पहले से कई रोगों से ग्रस्‍त थे, जिनकी मृत्‍यु हुई। बिना टीकाकरण वाले मामले में 83 प्रतिशत लोग पहले से कई रोगों से पीडि़त थे।

बिना टीकाकरण (11.2 फीसद) की तुलना में टीकाकृत (5.4 फीसद)  कराने वालों में वेंटिलेशन की जरूरत बहुत कम थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

30 मिनट में इंदौर एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे महाकाल के दरबार, MP गर्वमेंट ने बनाया ये प्लान

Bhopal curruption: 100 करोड़ का लेनदेन 52 जिलों के RTO नंबर, कितने राज खोलेगी सौरभ शर्मा की डायरी?

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें ताजा कीमतें

लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा

पुणे में बड़ा हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत

अगला लेख