प्रधानमंत्री ने जाना लता मंगेशकर के स्वास्थ्य का हाल

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:35 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन कर कोरोनावायरस से संक्रमित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। ज्ञात हो कि कुमार और बोम्मई कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। लता मंगेशकर को भी कोविड-19 से संक्रमण के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय गायिका को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं।

ALSO READ: MP : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, इंदौर में 1169, भोपाल में 572, ग्वालियर में 502 पॉजिटिव मिले
 
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ ही लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मोदी ने शाम 4.30 बजे बोम्मई को फोन किया और उनके (मुख्यमंत्री के) तथा परिवार के 2 अन्य संक्रमित सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
 
बयान में कहा गया है कि बातचीत 5 मिनट तक चली जिस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें (बोम्मई को) और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को उपयुक्त उपचार कराने की सलाह दी। बातचीत के दौरान मोदी ने कर्नाटक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली।

ALSO READ: Fact Check: क्‍या कोरोना फंड के तहत सभी को 5000 रुपये दे रही मोदी सरकार? जानिए VIRAL मैसेज का सच
 
मुख्यमंत्री बोम्मई ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे कोविड-19 पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर रहे हैं ताकि उनके (मोदी के) साथ 13 जनवरी की बैठक के लिए तैयारी की जा सके। बयान के मुताबिक बोम्मई ने प्रधानमंत्री को बताया कि सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है। विशेषज्ञों की सिफारिशों पर उपाय किए जाएंगे।
 
इस बीच सूत्रों ने बताया कि बोम्मई जांच के लिए मणिपाल अस्पताल गए और बाद में घर लौट आए, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कोविड पर एक वर्चुअल बैठक की। उल्लेखनीय है कि बोम्मई ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें इस रोग के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे ठीक हैं और घर पर क्वारंटाइन में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

व्हाइट हाउस ने की भारत की प्रशंसा, कहा- दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम

Weather Updates: 14 साल का रिकॉर्ड टूटा; दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार, अगले 5 दिन भीषण लू का अलर्ट

8 राज्यों की 49 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 मई को मतदान

भारत में महिलाएं क्या सांसद बनने पर भी सुरक्षित नहीं

हरियाणा के नुंह में श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग, 8 की मौत

अगला लेख