Festival Posters

बकाया वेतन को लेकर टेक्सटाइल मिल के बाहर श्रमिकों का हंगामा, पथराव और हिंसा

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 8 मई 2020 (17:09 IST)
जम्मू। कठुआ जिले में एक टेक्सटाइल मिल के बाहर मजदूरों ने बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन किया और जम कर पथराव किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया। मजदूरों की मांग है उनके बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।

लॉकडाउन के कारण वह भुखमरी की कगार पर हैं। बावजूद इसके मिल की ओर से न ही वेतन का भुगतान किया जा रहा है और न ही इस संबंध में कोई आश्वासन दिया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इससे आक्रोशित मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया। साथ की कई गाड़ियों को तोड़ डाला। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

मजदूर तनख्वाह दिलवाने और वापस भिजवाने की मांग कर रहे थे। मजदूर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ डालीं। बताया जा रहा है कि सारे मजदूर चिनाब टेक्सटाइल मिल के थे। पुलिस को मजदूरों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और बाद में एसपी ने जब भोजपुरी में मजदूरों को समझाया तब वे माने।

कोरोना वायरस को फैसले से बचाने के लिए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में घर से दूर फंसे मजदूर बेचौन हो गए हैं। कोई मजदूर पैदल तो कोई साइकल से ही अपने घर चला आ रहा है। इधर जम्मू कश्मीर के कठुआ में चिनाब टेक्सटाइल के सैकड़ों मजदूर सड़क पर उतर आए। मजदूरों ने कपड़ा मिल के बाहर आकर आसपास इलाके में जमकर तोड़फोड़ की।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। मजदूरों का कहना था कि मिल मालिक से उनका बकाया भुगतान दिलवाया जाए और उन लोगों को घर भिजवाने की व्यवस्था की जाए। उग्र मजदूरों ने वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां तोड़ डालीं। पुलिस को उन्हें हटाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा लेकिन कुछ देर बाद वे फिर एकत्र हो गए।

मजदूरों का कहना था कि वे लोग भुखमरी की कगार पर हैं। न तो उनके पास रुपये है न ही उनकी कोई व्यवस्था की जा रही है। कुछ देर बाद वहां पहुंचे एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने भोजपुरी में मजदूरों से बात की तो वही मजदूर तालियां बजाने लगे। एसएसपी ने भोजपुरी में मजदूरों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन मिल मालिक से बात करके उनका वेतना दिलवाएंगे और उनके घर भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं, सेना को 'शूट फर्स्ट' के आदेश, Donald Trump को डेनमार्क का जवाब- पहले गोली मारेंगे, फिर बात करेंगे

Cashless Treatment Scheme : क्या है सरकार की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम, कितने दिनों तक मिलेगा लाभ, किन दुर्घटनाओं में मिलेगा लाभ

US कांग्रेस में 500% टैरिफ बिल पर क्या बोली मोदी सरकार

IPAC: कैसे काम करता है ममता बनर्जी का सीक्रेट वेपन, जिसे छूने पहुंची ED तो अमित शाह पर भड़की दीदी!

मुफ्त इलाज से लेकर फ्री हेलमेट तक 2026 से ये 5 बड़े नियम सड़क पर आपके सफर को बनाएंगे आसान

सभी देखें

नवीनतम

होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा यूपी टूरिज्म

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, दहशत में अल्पसंख्यक

सीधी की आदिवासी बेटी अनामिका का डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार

भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस मेंं गोकशी मामले नगर निगम सवालों के घेरे मेंं, मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल

अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा कश्मीरी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

अगला लेख