PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर बड़ा खुलासा, प्रदर्शनकारी ने कहा- फिरोजपुर SSP ने दी थी PM मोदी के काफिले के गुजरने की जानकारी

Webdunia
गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (11:06 IST)
फिरोजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को कल पंजाब के फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों के कारण  एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ गया। इस घटना के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

यह सवाल लगातार उठ रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच किसान संघ के एक नेता ने कहा है कि फिरोजपुर के एसएसपी ने खुद प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने की जानकारी उसे दी थी। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह लगा कि एसएसपी हमें तीतर-बितर करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।
ALSO READ: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार को हुआ कोरोना, देश में 1 दिन में आए 90 हजार मामले
अगर हमें पता होता कि प्रधानमंत्री  वास्तव में उन मार्गों पर जा रहे हैं, तो वे अलग तरह से प्रतिक्रिया देते। भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी (फूल) के राज्य महासचिव बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि आखिरकार, वे हमारे प्रधानमंत्री  हैं।
उन्होंने कहा कि फिरोजपुर एसएसपी हमें सूचित करने आए थे कि प्रधानमंत्री इस रोड पर जा रहे हैं, लेकिन हमें लगा कि वे हमें तितर-बितर करने के लिए वह ऐसा कह रहे हैं।

हम वहां भाजपा के वाहनों को रोकने के लिए थे। अगर हमें पता होता कि प्रधानमंत्री वास्तव में इस रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो हमारी प्रतिक्रिया कुछ और होती।

पंजाब सरकार ने गठित की उच्च स्तरीय कमेटी : पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

अगला लेख