आप नेता राघव चड्ढा का केंद्र से दिल्ली को अधिक ऑक्सीजन आवंटित करने का अनुरोध

Webdunia
शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (13:11 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि वह अपनी दैनिक मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली को ऑक्सीजन की अपेक्षित राशि आवंटित करें। मीडिया के लिए सामाजिक रूप से विकृत डिजिटल संबोधन में चड्ढा ने कहा कि प्रत्येक राज्य द्वारा डाली गई ऑक्सीजन की मांग को पूरा किया गया था और वास्तव में कुछ मामलों में मांग की तुलना में अधिक ऑक्सीजन आवंटित किया गया था। इसका एकमात्र अपवाद दिल्ली है जिसे इसकी मांग का 50% भी नहीं मिला।

ALSO READ: संकटकाल में भारत को ऑक्सीजन की और सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अपने फॉर्मूले के अनुसार दिल्ली में अस्पतालों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की उचित मात्रा 976 मीट्रिक टन है। इस आवश्यकता के खिलाफ दिल्ली को केवल 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित किया गया है और प्राप्त वास्तविक मात्रा 400 मीट्रिक टन से भी कम है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र से तत्काल अपील करने के बाद आवंटन को 376 एमटी से 490 एमटी ऑक्सीजन तक बढ़ाया गया था, लेकिन संशोधित आवंटन में से भी दिल्ली को केवल 400 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है, जो अत्यधिक अपर्याप्त है। विधायक ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी सीओवीआईडी ​​के नवीनतम उछाल का मुकाबला करने के लिए आधी रात को तेल जला रहे हैं और केंद्र से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली के लोगों की जरूरत के समय में मदद करें।

ALSO READ: कोरोनाः क्या है ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, क्या बच सकती है इससे जान
 
चड्ढा ने केंद्र-गठित समिति की बात की, जो देशभर के विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन के आवंटन पर ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा गठित समिति के अधिकारी पूरे देश में ऑक्सीजन के उत्पादन, आवंटन, वितरण पर ध्यान देते हैं। अब ऑक्सीजन की मांग कई गुना बढ़ गई है और राज्यों ने उनसे अधिक ऑक्सीजन आवंटित करने का अनुरोध किया है। तदनुसार प्रत्येक व्यक्तिगत राज्य ने अपनी बढ़ी हुई मांग को समिति के समक्ष रखा जिसने तब ऑक्सीजन की उतनी ही मात्रा आवंटित की जितनी राज्यों द्वारा मांग की गई थी और कुछ मामलों में जो मांग की गई थी, उससे अधिक का आवंटन किया गया। एकमात्र राज्य जो बचा था, वह दिल्ली था जिसकी आधी मांग भी पूरी नहीं हुई।
 
चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की दैनिक मांग 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी लेकिन केंद्र ने सिर्फ 390 एमटी आवंटित किया। उत्कट अपील के बाद इस मात्रा को 480 एमटी तक बढ़ा दिया गया जिसके लिए हम केंद्र के आभारी हैं, हालांकि यह केवल कागज पर है। दिल्ली को केवल 400 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है और हमारी बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए इस आपूर्ति अंतर को पाटना आवश्यक है। वास्तव में केंद्र की गणना के अनुसार दिल्ली को 970 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होनी चाहिए, लेकिन जैसा कि स्पष्ट है हम आधे से भी कम प्राप्त कर रहे हैं।

 
विधायक ने तब पढ़ा कि विभिन्न राज्यों ने क्या मांग की थी और उन्हें क्या आवंटित किया गया था और कैसे कुछ मामलों में राज्यों ने जो कुछ भी पूछा था उससे अधिक प्राप्त किया। उदाहरण के लिए पंजाब को 126 एमटी के मुकाबले 136 एमटी ऑक्सीजन मिली, तमिलनाडु को 126 एमटी के मुकाबले 136 एमटी मिली, छत्तीसगढ़ को 225 एमटी ऑक्सीजन के मुकाबले 222 एमटी मिली। चड्ढा ने कहा कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे जो आवंटित किया जाना था, उसका आधा भी नहीं मिला। मैं यह बताना चाहता हूं कि हम यहां कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं और मैं विनम्रतापूर्वक केंद्र से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली की ओर बड़े पैमाने पर काम करे और जरूरत के समय हमारी मदद करे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख