Rajasthan Corona Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्या करीब 81 हजार हुई

Webdunia
सोमवार, 31 अगस्त 2020 (15:06 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार सुबह करीब 650 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या लगभग 81 हजार हो गई, वहीं पांच मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1048 पहुंच गया।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के सुबह 645 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80  हजार 872 पहुंच गई। प्रदेश में जयपुर में दो, अजमेर, बीकानेर एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने  से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1048 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 275 पहुंच गया जो प्रदेश में  सर्वाधिक हैं। इसी तरह इससे बीकानेर में 74, अजमेर में 71 एवं टोंक में मृतकों का आंकड़ा 12 पहुंच गया।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 127 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। कोटा 89, अलवर 52, जोधपुर 41, झालावाड़ 39, पाली 36, अजमेर 30, बारां एवं बीकानेर 29-29, सिरोही 28, टोंक 24, उदयपुर एवं नागौर में 21-21, डूंगरपुर 18, झंझुनूं 15, भरतपुर 13, धौलपुर 12, सवाईमाधोपुर 9 एवं राजसमंद में चार नए मामले सामने आए। 
ALSO READ: जानिए पैंगोंग सो झील का रहस्य, गोल्डन माउंटेन में सोने का भंडार ललचा रहा है चीन को
 
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 18 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 628 हो गई। इसी तरह अलवर में 7585, अजमेर 4138, भरतपुर  3668, भीलवाड़ा 2150, बीकानेर 4400, धौलपुर 2208, डूंगरपुर एवं झुंझुनूं में 1025-1015, झालावाड़ 1452,
कोटा 5223, नागौर 2389, पाली 3989, राजसमंद 1137, सिरोही 1298, उदयपुर 2403, टोंक 636, बारां 546 एवं  सवाईमाधोपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 495 पहुंच गई।
 
इसके अलावा अब तक सीकर में 2582, बाड़मेर 2219, जालोर 1354, बांसवाड़ 550, बूंदी 532, चित्तौड़गढ 836,  चूरू 951, दौसा 581, गंगानगर 652, हनुमानगढ़ 412, जैसलमेर 392, करौली 594, प्रतापगढ में 467 कोरोना के  मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना मामलों में अब तक 189 मामले राज्य के बाहर के लोगों के भी शामिल हैं।
 
प्रदेश में कोरोना की जाचं के लिए अब तक 23 लाख दो हजार 23 लोगों का सैंपल लिया गया, जिनमें 22 लाख 18  हजार 765 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई, जबकि 2386 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक  65 हजार 309 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 515 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आए  कोरोना संक्रमितों में 9334 मामले प्रवासियों के हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

India-China Border : सीमा से पीछे हटने के समझौते को लेकर चीनी सेना ने दिया यह बड़ा बयान...

LIVE: शिंदे अचानक दिल्ली रवाना, बोले- वापस आने पर करता हूं बात

Sambhal violence : संभल में जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट, लाउड स्पीकर से हुआ यह ऐलान

अगला लेख