Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रतन टाटा ने लगवाया कोविड-19 का टीका, कहा- यह काफी आसान और दर्दरहित

हमें फॉलो करें रतन टाटा ने लगवाया कोविड-19 का टीका, कहा- यह काफी आसान और दर्दरहित
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (14:03 IST)
नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है। टाटा ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।
 
टाटा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी को कोरोना वायरस महामारी से संरक्षण मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि आज मैंने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया। यह काफी आसान और दर्दरहित है।
 
टाटा ने यह टीका ऐसे समय लगाया है जबकि देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि सभी की इस महामारी से प्रतिरक्षा हो और संरक्षण मिले।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 23,285 मामले आए हैं। यह करीब 78 दिन में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। देश में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 1,13,08,846 पर पहुंच गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में लहसुन, प्याज खाने से पाप लगता है, लेकिन रिश्वत और दलाली...