Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid-19 : देश में कोरोना का विकराल रूप, संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ के पार, महाराष्ट्र में हर 3 मिनट में 1 मरीज की जान ले रहा है वायरस

हमें फॉलो करें Covid-19 : देश में कोरोना का विकराल रूप, संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ के पार, महाराष्ट्र में हर 3 मिनट में 1 मरीज की जान ले रहा है वायरस
, सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (11:21 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है। एक सप्ताह में देश में कोरोना के 15.34 लाख से अधिक मामले समाने आ चुके हैं। जहां पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.35 करोड़ से ज्यादा थी वहीं आज सुबह तक संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 16 हजार 919 हो गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 1,44,178 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,29,53,821 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 19 लाख को पार कर 19,29,329 हो गए हैं। इसी अवधि में 1619 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,78,769 हो गया है जबकि अभी तक 12,38,52,566 लोगों को कोरोना को टीका लग चुका है। देश में रिकवरी दर घटकर 86.00 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.81 प्रतिशत हो गई है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.19 फीसदी रह गई है।
webdunia
महाराष्ट्र शीर्ष पर : महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब इस को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) लगाने के हालात बन चुके हैं। राज्य में हर 3 मिनट में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो रही है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटोंके दौरान सक्रिय मामले फिर से 22474 बढ़कर 6,72,037 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 45,654 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 3,106,828 तक पहुंच गई है जबकि 503 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,473 हो गया है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ से अधिक हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19: महाराष्ट्र ने दिल्ली, एनसीआर और 5 राज्यों को संवेदनशील स्थान किया घोषित