बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, पाबंदियों में दी ढील

Webdunia
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (22:10 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद बिहार में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्कूलों को एक बार फिर से खोले जाने की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 6 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक को लेकर कई फैसले लिए गए। इस बीच कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश में 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए जहां 7 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी वहीं पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से वर्ग का संचालन होगा। सरकार ने 7 से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया है।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि 9वीं से 10वीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से 8वीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी। कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक  7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे।  नीतीश ने कहा कि सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। 
 
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अब भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीच मुख्यमंत्री ने आज पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया।
 
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और 46 नए मामले सामने आये । प्रदेश में बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 365 थी। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बादा से बिहार में बुधवार तक 9646 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 725023 लोग संक्रमित हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख