इंदौर में Corona मरीजों में अचानक आया तेज उछाल, 1 दिन में 131 Positive मरीज, आंकड़ा 2200 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 मई 2020 (01:19 IST)
इंदौर। देश के रेड जोन में चौथे नंबर पर चल रहे इंदौर में बुधवार को कोरोना वायरस के मरीजों में अचानक तेज उछाल आया और 131 नए मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2200 के पार चला गया। हालांकि केवल 1 कोरोना मरीज ने ही दम तोड़ा, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया। बुधवार को चार अस्पतालों से 90 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी फाइनल मे‍डिकल बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को कुल 1422 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 1291 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 131 मरीजों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 131 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2238 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि बुधवार को प्राप्त किए सैंपलों की संख्या 1728 है। अब तक हमें कुल 18 हजार 537 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। बुधवार को केवल 1 कोरोना मरीज की मौत हुई। इस मौत के बाद इंदौर में मरने वालों की कुल संख्या 96 हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में 1096 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन व हॉस्टल) से बुधवार को 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह संस्थागत क्वारेंटाइन से अब तक 1993 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 
इसके अलावा बुधवार को 90 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक इंदौर में 1114 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। सर्वाधिक 44 मरीज अरबिंदो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं जबकि इंडेक्स अस्पताल से 36, चोइथराम अस्पताल से 4 और मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से 6 मरीजों को छुट्‍टी मिली है।
अरबिंदो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रदीप चौहान, कपिल वैद्य, रमेश अग्रवाल मरीज बेहद खुश थे। इनका कहना था कि हमें बेहतर इलाज मिला। इसके फलस्वरूप हम पूरी तरह स्वस्थ हैं। जो खुशियां स्वस्थ होकर हमें मिलीं हैं, वैसी ही खुशियाँ अन्य मरीजों को भी मिलें और वे भी स्वस्थ होकर सकुशल अपने घरों को पहुंचे, यही हमारी शुभकामनाएं हैं।

इंदौर को कोई राहत नहीं : जिस प्रकार तेजी से इंदौर में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाले वक्त में कोई राहत नहीं मिलने वाली है। कलेक्टर मनीष सिंह ने भी कहा कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए कि जिले में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 31 मई तक की जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

चेन्नई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से TV पत्रकार की मौत

श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, मुख्यमंत्री यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद के बड़े फैसले

J&K में रची थी आतंकवाद फैलाने की साजिश, 4 साल से फरार आरोपी को NIA ने किया गिरफ्तार

भारत और गुयाना के बीच हुए 5 अहम समझौते, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर जताई सहमति

कांग्रेस 26 नवंबर को शुरू करेगी भारत जोड़ो संविधान अभियान

अगला लेख